मऊगंज थाना क्षेत्र के अमिरती गांव में दाह संस्कार से उठी चिंगारी ने किसान की फसल को खतरे में डाल दिया। गुरुवार को एक स्थानीय निवासी के दाह संस्कार के बाद जब लोग अपने घर लौट गए, तभी चिता से उठी चिंगारी ने आग का रूप ले लिया। आग तेजी से फैलते हुए रामायण
.
जब स्थानीय लोगों के प्रयास विफल हुए तो उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। दमकल की सूझबूझ से खेत में खड़ी फसल को बचा लिया गया और एक बड़ी दुर्घटना टल गई।