प्रदुम्न कौशिक, बुलंदशहरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
विधायक ने मौके का निरीक्षण किया।
बुलंदशहर में सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की शिकायत के बाद सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने तत्काल मौके का निरीक्षण किया। विधायक जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की शिकायत की।
शिकायत मिलते ही विधायक तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
दोषी मिलने पर होगी कार्रवाई विधायक प्रदीप चौधरी ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में विकास कार्यों में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच करें। दोषी पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।