Homeझारखंडयुवती ने की आत्महत्या, खुद ही बनाया वीडियो भी: पांच अप्रैल...

युवती ने की आत्महत्या, खुद ही बनाया वीडियो भी: पांच अप्रैल को पश्चिम ‎बंगाल में होनी थी शादी‎, घटना के समय परिजन दूसरे मकान में थे – Jamtara News


परिजनों ने तबस्सुम का मोबाइल चेक किया तो देखा कि उसने अपने सुसाइड का वीडियो बनाया है।

झारखंड में एक युवती ने अपनी शादी के 18 दिन पहले फांसी के फंदे से लटक खुदकुशी कर ली। सुसाइड से पहले उसने अपने मोबाइल फोन से सुसाइड का वीडियो भी बनाया। घटना जामताड़ा के मिहिजाम थाना क्षेत्र स्थित बागजोरी गांव की है। घटना के वक्त युवती के परिजन अपने दूसर

.

मृतका की पहचान तबस्सुम खातून (19) के रूप में की गई। तबस्सुम की पांच अप्रैल को पश्चिम बंगाल में शादी होनी थी। घर में उसकी शादी की तैयारी चल रही थी और इधर उसने आत्महत्या कर लिया।

घटना के बाद मृतका के घर पर जुटी लोगों की भीड़।

शादी को लेकर परेशान नहीं थी: परिजन

सुसाइड की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। परिजनों का कहना है कि तबस्सुम आमतौर पर खुश मिजाज और सामान्य व्यवहार कर रही थी। किसी को भी अंदाजा नहीं था कि वह इस तरह का कदम उठा सकती है। शादी को लेकर किसी भी तरह की परेशानी या तनाव की कोई बात सामने नहीं आई थी।

इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। अचानक हुई इस घटना से परिवार और स्थानीय लोग सदमे में है।

तबस्सुम सुसाइड में चार बार असफल रहती है लेकिन पांचवीं बार में उसकी मौत हो जाती है।

पांचवें प्रयास में चली गई जान

परिजनों ने बताया कि जब वो लोग अपने निर्माणाधीन मकान से घर पहुंचे तो तबस्सुम का शव फंदे से लटका देखने के बाद लोग रोने लगे। इधर, कुछ लोगों ने उसका मोबाइल चेक किया तो देखा कि तबस्सुम ने अपने सुसाइड का वीडियो बनाया है।

इसमें दिख रहा है की छत की कुंडी के सहारे गमछा बांधकर सुसाइड करने का प्रयास कर रही है। इसमें वह चार बार असफल रहती है लेकिन पांचवीं बार में उसकी मौत हो जाती है।

युवती ने सुसाइड से पहले ‎घर का सारा कामकाज‎ निपटाया

युवती की शादी 5 अप्रैल को‎ पश्चिम बंगाल के कालीपत्थर ‎गांव में होनी थी। घर वालों ने ‎बताया कि युवती ने दोपहर का‎ खाना खुद बनाया मगर ‎खाया नहीं था। जिस वक्त‎ उसने सुसाइड किया, ‎उस वक्त घर पर कोई मौजूद‎ नहीं था। ‎युवती ने सुबह से दोपहर तक ‎घर का सारा कामकाज‎ निपटाया था।

मिहिजाम थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।

पुलिस कर रही जांच, परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ

सूत्रों के मुताबिक, तबस्सुम अपनी शादी को लेकर तनाव में थी। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और हर एंगल से पड़ताल की जा रही है।

युवती की मौत के पीछे के वास्तविक कारण का पता जांच के बाद ही लग सकेगा। फिलहाल पुलिस परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। ताकि यह समझ जा सके कि क्या तबस्सुम की जिंदगी में किसी तरह का तनाव था या फिर कोई और वजह इस घटना के पीछे हो सकती है। -विवेकानंद दुबे, मिहिजाम थाना प्रभारी



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version