समस्तीपुर के सदर अस्पताल में पिछले 48 घंटे से पड़े बुजुर्ग के शव की पहचान कर ली गई है। बुजुर्ग की ट्रेन से गिरने के कारण मौत हुई थी। बुजुर्ग की पहचान उसके पुत्र सुभाष सहनी ने कपड़ा और चेहरे को देखकर किया। मृतक हसनपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव के स
.
सदर अस्पताल में मौजूद परिजन।
रोसड़ा जाने के लिए निकले थे
गुरुवार रात पुलिस ने शव की पहचान के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक के बेटे सुभाष सहनी ने बताया कि 18 मार्च को उनके पिताजी घर से रोसड़ा जाने के लिए निकले थे, लेकिन रात भर वह घर नहीं लौटे। इसके बाद परिवार के लोगों ने उनकी खोजबीन भी शुरू की। रिश्तेदारों के यहां भी उनकी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ नहीं पता चल सका। इसी दौरान जानकारी मिली कि हसनपुर ढला के पास एक बुजुर्ग ट्रेन से गिर गए थे, जिनका शव बरामद हुआ है। शव सदर अस्पताल में रखा गया है इसके बाद गांव के अन्य लोगों के साथ वह सदर अस्पताल पहुंचे तो मित्र बुजुर्ग की पहचान उन्होंने अपने पिता के रूप में की। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव उनके हवाले कर दिया है।
क्या बोली पुलिस
रेल थाना अध्यक्ष बीपी आलोक ने बतलाया कि ट्रेन से गिरकर बुजुर्ग की मौत हुई थी शव की पहचान कर ली गई है पोस्टमार्टम की प्रक्रिया उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है घटना को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है।