तोपचांची (धनबाद): श्री श्री 108 लक्ष्मी नारायण यज्ञ सह भागवत कथा का आयोजन रंगरीटांड के तोपचांची में भव्य रूप से किया गया है। आज यज्ञ का तीसरा दिन था, जिसमें श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल की परिक्रमा कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में तोपचांची, गोमो रोड, रंगरीटांड बुचाकुली, ठाकुर टोला, महतो टोला, बांवरी टोला, केवटटोला, नरकोपी, दुमदुमी, करमाटांड, दादुभगाठं आदि गांवों से बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु पहुंचे।
यज्ञ समिति द्वारा श्रीकृष्ण मंदिर में महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है। सात दिवसीय इस यज्ञ में श्रद्धालुओं के लिए झूले, खाने-पीने के स्टॉल और प्रसाद की दुकानें भी समिति के सहयोग से लगाई गई हैं, जिससे बच्चों और महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
शाम 7 बजे से भागवत कथा का आयोजन हो रहा है, जिसमें स्वामी हंसानंद गिरी महाराज के प्रवचन से भक्तों को आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति हो रही है। इस अवसर पर समाजसेवी सदानंद महतो ने कहा कि “ग्रामीण महिला-पुरुषों को अध्यात्म से जुड़ने की जरूरत है। समाज का विकास अच्छे विचारों से ही संभव है।”