बालाघाट के हट्टा थाना क्षेत्र में तीन नाबालिग और एक बालिग आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। तीन दिन की पुलिस रिमांड के बाद मंगलवार शाम को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
.
घटना 23 अप्रैल की रात को हुई, जब शादी से लौट रही बालिकाओं के साथ सात लोगों ने रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक दुष्कर्म किया। अगले दिन मामले को लेकर गांव में दो बार पंचायत बुलाई गई। पंचायत में पीड़ितों को रुपयों का प्रलोभन दिया गया।
एसपी नगेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर एफएसएल टीम ने जांच की है। जांच में अपराध के सबूत मिले हैं। पुलिस तीन माह के भीतर डे-टू-डे सुनवाई के लिए आवेदन करेगी। एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद चालान पेश किया जाएगा।
पुलिस को राजीनामे के लिए हुई बैठक के वीडियो मिले हैं। इस संबंध में जांच की जा रही है। राजीनामे के लिए दबाव बनाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कल पीड़ित परिवारों से मिलने उनके गांव जाएंगे।