ट्रक में पीछे से घुसी कार, दो की मौत।
सागर के देवरी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-44 पर चीमाढ़ाना के पास सोमवार सुबह करीब 5 भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। दुर्घटना में कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं उनका बेटा गंभीर घायल हुआ है।
.
घटना का कारण कार ड्राइवर को नींद का झोंका आना बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को देवरी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल को जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। वहीं] शवों का पंचनामा बनाकर देवरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। मामले में देवरी पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।
ग्वालियर से जबलपुर जा रहा था परिवार
कार सवार परिवार ग्वालियर से जबलपुर जा रहा था। हादसे में मुन्नी बाई पति श्यामलाल ठाकुर उम्र 50 वर्ष, श्यामलाल पिता काशीनाथ ठाकुर 55 वर्ष निवासी मदन महल जबलपुर की मौके पर मौत हो गई। वहीं बेटा कन्हैया लाल पिता श्यामलाल गंभीर रूप से घायल हुआ है।
हादसे में चकनाचूर हुई कार।
ट्रक के नीचे घुसी कार, क्रेन से खींचकर निकाला
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के आगे का हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। नेशनल हाईवे- 44 की टीम मौके पर पहुंची। जहां ट्रक के नीचे फंसी कार को क्रेन की मदद से खींचकर बाहर निकाला गया। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे की तस्वीरें-
घायल को जबलपुर रेफर किया।
हादसे में कार के उड़े परखच्चे।
घटनास्थल पर पड़ा महिला का शव।
क्रेन की मदद से ट्रक के नीचे फंसी कार निकाली।