Homeहरियाणासिरसा में मकान कुर्की से परेशान व्यक्ति: किसान यूनियन ने की...

सिरसा में मकान कुर्की से परेशान व्यक्ति: किसान यूनियन ने की बैंक मैनेजर से बात, 11 लाख का लोन​, नहीं भर पाया किस्त – rania News



बैंक प्रबंधक से बात करते हुए किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश सिंह।

सिरसा में रानियां के गांव बचेर में एक मजदूर के मकान पर कुर्की का नोटिस लगने से तनाव की स्थिति बन गई। पवन कुमार ने एचडीएफसी बैंक से 11 लाख रुपए का लोन लिया था। वह प्रति माह लगभग 11 हजार रुपए की किस्त जमा कर रहा था।

.

आर्थिक तंगी के कारण पवन कुई किस्तें समय पर नहीं भर पाया। इस पर बैंक अधिकारियों ने 15 दिन पहले उनके घर पर कुर्की का नोटिस चिपका दिया। नोटिस के बाद पवन मानसिक रूप से परेशान हो गया।

बैंक मैनेजर से मिले किसान नेता

मामले की जानकारी किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश सिंह सिहाग को मिली। उन्होंने बैंक मैनेजर से संपर्क कर गरीब मजदूर का मकान नीलाम न करने की अपील की। किसान नेता ने कहा कि मकान नीलाम होने से मजदूर का परिवार बर्बाद हो जाएगा।

किसान नेता ने दिया आश्वासन

बैंक प्रबंधक ने किसान नेता की बात पर सहमति जताते हुए उच्च अधिकारियों से अनुमति लेने की बात कही। किसान नेता ने आश्वासन दिया कि वे गरीब मजदूर परिवार की रक्षा के लिए आगे रहेंगे और मकान की कुर्की नहीं होने देंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version