Homeमध्य प्रदेशसिवनी में शकुंतला देवी राइस मिल पर EOW का छापा: धान...

सिवनी में शकुंतला देवी राइस मिल पर EOW का छापा: धान का स्टॉक और दस्तावेज देखे, दो दिन तक चल सकती है जांच – Seoni News


जबलपुर की आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की टीम ने सिवनी के भुरकलखापा में स्थित शकुंतला देवी राइस मिल में छापेमारी की। मध्यप्रदेश राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आशीष आशु अग्रवाल की संचालित इस मिल में दो डीएसपी सहित 6 सदस्यीय टीम ने जां

.

टीम सरकारी धान और तैयार चावल के साथ सभी दस्तावेजों का सत्यापन कर रही है। मौके पर चावल का गुणवत्ता परीक्षण भी कराया गया। जांच के दौरान नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी, सिवनी तहसीलदार और अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।

पुलिसकर्मी भी जांच के दौरान मौजूद रहे।

दो दिन तक चल सकती है कार्रवाई

ईओडब्ल्यू के डीएसपी एव्ही सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है। मिल संचालक के उपार्जन के दौरान मिलिंग के लिए ली गई धान के स्टॉक की जांच की जा रही है। यह कार्रवाई अगले एक-दो दिन तक चल सकती है।

मिल में चावल स्टॉक की जांच की गई है।

सिवनी मध्यप्रदेश के प्रमुख धान उत्पादक जिलों में शामिल है। पिछले सप्ताह ईओडब्ल्यू ने बालाघाट में भी नागरिक आपूर्ति निगम और कुछ राइस मिलों की जांच की थी। इससे पहले जबलपुर जिले में भी करोड़ों के धान घोटाले का मामला सामने आया था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version