लखनऊ2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लखनऊ के आलमबाग में एक ट्रांसजेंडर ने अपने घर से चोरी करने वाले आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। एलडी कॉलोनी निवासी शिवांगी सिंह के घर में प्रयागराज का रहने वाला विकास कुमार मेहमान बनकर ठहरा था।
28 फरवरी को विकास ने शिवांगी के घर से 80 हजार रुपए की नगदी और कीमती जेवरात चुराकर फरार हो गया। चोरी के बाद से ही शिवांगी आरोपी की तलाश कर रही थी।
करीब 20 दिन बाद मंगलवार की शाम को शिवांगी ने विकास को आलमबाग बस अड्डे पर देख लिया। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी और हंगामा करते हुए आरोपी को पकड़े रखा। मौके पर पहुंची आलमबाग पुलिस ने विकास को हिरासत में ले लिया।
शिवांगी की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।