Homeछत्तीसगढसीएम साय बोले-धार्मिक पर्यटन सरकार की प्राथमिकता: तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव...

सीएम साय बोले-धार्मिक पर्यटन सरकार की प्राथमिकता: तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव का समापन, रोप-वे का भूमिपूजन, लोक कलाकारों ने दी प्रस्तुति – Surajpur News


सूरजपुर जिले के कुदरगढ़ धाम में आयोजित कुदरगढ़ महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुदरगढ़ धाम के विकास के लिए डेढ़ करोड़ रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि शक्तिपीठ योजना में शामिल कुदरगढ़ धाम का सुनियोजित विकास किया ज

.

मां बागेश्वरी धाम कुदरगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव का समापन शुक्रवार को किया गया। समापन समारोह में सीएम विष्णुदेव साय ने कुदरगढ़ में प्रशासनिक भवन एवं सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50-50 लाख तथा गढ़वातिया माता मंदिर में सीढ़ी निर्माण हेतु 50 लाख रुपए की घोषणा की। साय ने कहा कि केंद्र की प्रसाद योजना तथा राज्य सरकार की शक्तिपीठ योजना में शामिल होने के बाद कुदरगढ़ को धार्मिक पर्यटन का नया आयाम मिल रहा है।

रोप-वे के लिए एग्रीमेंट, सीएम ने किया शिलान्यास कुदरगढ़ धाम में रोप-वे निर्माण के लिए कुदरगढ़ धाम ट्रस्ट और सृष्टि मोटर्स के बीच एग्रीमेंट किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में अनुबंध पत्र का आदान-प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री ने रोप-वे निर्माण का भूमिपूजन भी किया गया। रोप वे निर्माण की मांग यहां वर्षों से लंबित है।

रोप-वे निर्माण के लिए किया गया एग्रीमेंट

तेजी से विकसित किए जा रहे धार्मिक स्थल मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना से तेजी से विकास किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के भोरमदेव मंदिर के विकास के लिए केंद्र से बड़ी राशि दी गई है। प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीर्थ दर्शन योजना को व्यापक रूप से लागू किया गया है। इससे 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ विधवा, परित्यक्ता और दिव्यांग जन भी लाभान्वित हो सकेंगे।

कुदरगढ़ धाम में सीएम ने की पूजा-अर्चना

कुदरगढ़ का तेजी से हो रहा है विकास समापन समारोह को कृषि मंत्री रामविचार नेताम, प्रभारी मंत्री एवं खाद्यमंत्री दयाल दास बघेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े एवं सांसद चिंतामणि महाराज ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश की समृद्धि, शांति और उन्नति की कामना की। साथ ही रोपवे निर्माण के लिए बधाई देते हुए इसे ऐतिहासिक पहल बताया।

महोत्सव में कलाकारों ने बांधा समां महोत्सव के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। समारोह की शुरुआत पारंपरिक लोकगीतों और मां कुदरगढ़ की स्तुति से हुई। गायिका स्तुति जायसवाल, गायक राजेश जायसवाल, ऋतुराज सिंह एवं रमेश गुप्ता ने माता कुदरगढ़ को समर्पित भजन प्रस्तुत किया।

तीन दिवसीय महोत्सव में पहले दिन पलक मुच्छल सहित अन्य नामी कलाकारों ने एवं दूसरे दिन भक्ति गीतों की प्रस्तुति कलाकारों ने दी थी।

105 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर 105 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। कार्यक्रम में विधायक भूलन सिंह मरावी, शकुंतला पोर्ते, पूर्व विधायक रजनी शंकर त्रिपाठी, वन विकास निगम एवं कुदरगढ़ ट्रस्ट अध्यक्ष रामसेवक पैकरा सहित जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version