Homeछत्तीसगढसुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर रोड सेफ्टी का निरीक्षण: दुर्ग में...

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर रोड सेफ्टी का निरीक्षण: दुर्ग में PWD, NH और ट्रैफिक अफसरों ने किया शहर का दौरा, गड्ढों को भरा गया – durg-bhilai News


एएसपी ट्रैफिक रिचा मिश्रा और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी निरीक्षण करते हुए।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन करने के लिए बुधवार को दुर्ग यातायात, पीडब्ल्यूडी और एनएच के अधिकारियों ने भिलाई के अलग-अलग मार्गों को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़कों के ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण कर उसे ठीक किया गया।

.

अधिकारी सबसे पहले पीडब्ल्यूडी मार्ग के अवंती बाई चौक एवं बोरसी चौक पहुंचे। उन्होंने वहां ग्रे स्पॉट का स्थल निरीक्षण किया और उसमें सुधार किया गया। इसके बाद अधिकारी बोरसी चौक पहुंचे। वहां वाहन चालकों के लिये हेजार्ड बोर्ड लगाया गया और अवंती बाई चौक के रोटरी की अभियांत्रिक त्रुटि को दूर करने का निर्देश दिया गया।

इसी तरह अंजोरा बाईपास से कुम्हारी टोल प्लाजा तक सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए आवश्यक सुधार के लिए स्पॉट चिह्नांकित किए गए। निरीक्षण के दौरान खुर्सीपार तिराहा से रेल्वे फाटक मार्ग के बीच गड्ढों को भरा गया।

निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर किए गए आवश्यक सुधार कार्य

रोड सेफ्टी की बैठक में दिए गए थे निर्देश

एएसपी ट्रैफिक ऋचा मिश्रा ने बताया कि 12 अप्रैल 2025 को न्यायमूर्ति अभय मनोहर स्प्रे अध्यक्ष ऑन रोड सेफ्टी के द्वारा संयुक्त सड़क सुरक्षा समीक्षा बैठक बुलाई थी। इस बैठक में जिले के रोड सेफ्टी सेल के समस्त विभाग उपस्थित थे। अध्यक्ष स्प्रे ने सड़क दुर्घटना क्षेत्र का स्थल निरीक्षण कर आवश्यक सुधार कार्य करने के लिए निर्देशित किया था।

इसी निर्देश का पालन करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट मैनेजर ने ग्रे स्पॉट स्थल अवंती बाई चौक, बोरसी चौक और अंजोरा बाईपास से कुम्हारी टोल प्लाजा तक मार्ग का निरीक्षण किया गया। कमियों को संबंधित विभाग को नोट कराया गया।

निरीक्षण के दौरान क्या क्या हुआ

  • अंजोरा बाईपास से नेहरू नगर चौक तक ओवर स्पीड कम करने के लिए स्पीड लिमिट का बोर्ड लगाने कहा गया।
  • रसमड़ा चौक में हाई मास्क लाईट और चौक के आगे रेल्वे ब्रिज तक लाईट की व्यवस्था करने के साथ हाईवे के ढाबा व पेट्रोल पंप संचालकों को दुकान के सामने लाईट लगाने निर्देश दिए।
  • नेहरू नगर चौक का लेवल ऊपर नीचे होने से बाइक दुर्घटना बढ़ रही है, इसलिए इसे ठीक किया जाएगा।
  • कोसानाला निर्माण के दौरान सड़क पर फैले मुरुम को हटाने कहा गया।
  • खुर्सीपार तिराहा में रोड ऊपर नीचे और रेल्वे फाटक की तरफ गढ्ढे को लेवल करने को कहा गया। इस पर यहां रेल्वे फाटक के पास के गढ्ढे भरे गए।
  • सिरसा गेट चौक से हथखोज जाने वाले मार्ग पर नाली में लगे ढक्कन का मरम्मत करने कहा गया।
  • रायल खालसा चौक कटिंग में लगे सिग्नल के आगे रायपुर से दुर्ग मार्ग के डिवाइडर को तोड़ने और देव बलोदा मार्ग को सीधा चौक में मिलाने के साथ चौक में हाईमास्क लाईट लगाने को कहा गया।
  • जनता स्कूल कटिंग, ज्योति स्कूल कटिंग में स्पीड ब्रेकर और डी मार्ट के सामने फुटपाथ गैलरी को बंद करने कहा गया।
  • कुम्हारी और बाफना टोल टोल प्लाजा प्रबंधक को क्रेन और एम्बुलंस की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध कराने कहा गया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version