सूरजपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ‘नवजीवन’ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने स्कूलों के आसपास गुटखा और तंबाकू बेचने वाले 1 हजार 967 दुकानदारों पर जुर्माना लगाया है।
.
इस अभियान के तहत दुकानदारों से 3 लाख 64 हजार 750 रुपए का जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई कोटपा एक्ट के तहत की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों और युवाओं को नशे से बचाना है।
सूरजपुर पुलिस ने तंबाकू बेचने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगाया
तंबाकू बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश
डीआईजी और एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने सभी थाना-चौकी प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए थे। उन्होंने स्कूल-कॉलेज के आसपास और सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए थे।
भविष्य में भी जारी रहेगा अभियान
खासकर 18 साल से कम उम्र के बच्चों को गुटखा-तंबाकू बेचने वालों पर विशेष नजर रखने को कहा था। डीआईजी और एसएसपी सूरजपुर ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।