Homeमध्य प्रदेशस्कूल में बच्चों के सामने भिडे टीचर्स, VIDEO: मास्टर ने मैडम...

स्कूल में बच्चों के सामने भिडे टीचर्स, VIDEO: मास्टर ने मैडम को चप्पल से पीटा, शिक्षिका ने भी सैंडल से धुना – Gwalior News


शिक्षक और शिक्षिका आपस में एक दूसरे पर चप्पल बरसाते हुए पीछे से बच्चे दहशत में झांकते हुए।

ग्वालियर के एक शासकीय स्कूल में बच्चों के सामने मास्टर और मैडम के बीच जमकर जूतम पैजार हुई है। मारपीट इतनी दहशत वाली थी कि बच्चे घबराकर क्लास में छुप गए। असल में यह पूरा वाक्या शासकीय माध्यमिक विद्यालय अडृपुरा का है। यहां कई दिनों आपस में महिला व पुरु

.

शिक्षक शिशुपाल, मैडम को धक्का देता हुआ

ग्वालियर के अडृपुरा स्थित शासकीय माध्यमिक स्कूल में ही शासकीय प्राथमिक स्कूल संचालित होता है। एक भवन एक स्कूल अवधारणा के चलते यहां 200 बच्चों पर 8 शिक्षक हैं, जिनमें से चार महिलाएं हैं व चार पुरुष शिक्षक हैं। कुछ दिनों से यहां शिक्षिका विद्या रतूड़ी से शिक्षक शिशुपाल सिंह जादौन व शाला प्रभारी राजीव गौतम की पटरी मेल नहीं खा रही। पुरुष शिक्षकों का आरोप है कि महिला शिक्षक देरी से आती हैं। जबकि महिला शिक्षकों का आरोप है कि पुरुष शिक्षक उनके छुपकर वीडियो बनाते हैं। यह बात उनको स्कूल के ही छात्रों ने हाल ही में बताई है। सोमवार को प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले एक बच्चे के पिता स्कूल में आए थे। उन्होंने स्कूल परिसर में वीडियो बनाना शुरू कर दिया कि सुबह समय पर कौन-कौन टीचर आए हैं। यहां शाला प्रभारी राजीव गौतम को लगा कि यह विद्या रतूड़ी मैडम ने बुलाया है। इस पर शिक्षक शिशुपाल सिंह जादौन भी नाराज हो गए। जब महिला क्लास रूम में घुस रहीं थीं तभी शिशुपाल ने उन पर हमला कर दिया। दोनों के बीच हाथा पाई होने लगी। मैडम को धक्का दिया और चप्पल से मारा इस झगड़े में सबसे पहले शिशुपाल ने मैडम विद्या रतूड़ी को धक्का दिया। जिस पर सीढ़ियों से शिक्षिका गिरते-गिरते बची। इसके बाद इसके बाद फिर महिला को चांटे मारने लगा। महिला ने धक्का देकर विरोध किया तो चमड़े की चप्पल उतारकर उन पर टूट पड़ा। बचाव में महिला ने भी चप्पल उतारकर तीन से चार जड़ दी। इसी समय वीडियो बनाने वाला अंदर पहुंचा तो शिक्षक शिशुपाल ने अपना जूता नीचे फेंक दिया। पर महिला ने इसी समय उसमें दो से तीन हाथ जमाकर रख दिए।

मैडम की चप्पल से घायल शिक्षक, मैडम को भी लगी चोट

मुझे परेशान किया जा रहा है, हमारे वीडियो बना रहे हैं शिक्षिका विद्या रतूड़ी का कहना है कि मुझे स्कूल में परेशान किया जा रहा है। हमें छात्रों ने बताया कि जब हम वॉशरूम में जाते हैं तो बाहर से यह वीडियो बनाते हैं। आते जाते में वीडियो बनाते हैं। जरा सी देर हो जाए तो नाराजगी जताते हैं। छोटी-छोटी बातों पर बच्चों को सामने जलील करते हैं। लगातार कुछ मैडम को टारगेट कर रहे हैं। मारपीट का जिस पर आरोप उसने बात नहीं की जब शिक्षक शिशुपाल सिंह जादौन से बात करना चाही तो उन्होंने कॉल रिसीव तो किया, जब उनसे पूछा गया कि स्कूल में सोमवार को हुए झगड़े पर बात करनी है तो उनका कहना था कि घर पर कोई मेहमान आया है उससे फ्री होकर कॉल करता हूं। इसके बाद न तो उन्होंने कॉल किया न ही हमारा कॉल रिसीव किया। पुलिस का कहना इस मामले में सिरोल थाना प्रभारी आलोक सिंह भदौरिया का कहना है कि दोनों पक्षों ने शिकायत की थी, लेकिन मामला शिक्षा विभाग था और दोनों पक्ष पहले अपने संकुल्प केन्द्र पर भी शिकायत कर चुके हैं। जिस कारण मामले को आगे की जांच के लिए शिक्षा विभाग को सौंप दिया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version