Homeझारखंडस्कूल से लौट रहे बच्चे की हादसे में मौत: स्कूल से...

स्कूल से लौट रहे बच्चे की हादसे में मौत: स्कूल से 100 मीटर दूर प्रचार वाहन ने कुचला, परिवार ने प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप – Gumla News



मृतक की पहचान नवीन उरांव (7) के रूप में हुई है। वह नव प्राथमिक उरांव टोली सकरौली स्कूल में दूसरी कक्षा का छात्र था।

झारखंड के गुमला जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सिसई थाना क्षेत्र के सकरौली उरांवटोली गांव में एक स्कूली बच्चे की पिकअप वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई।

.

मृतक की पहचान नवीन उरांव (7) के रूप में हुई है। वह नव प्राथमिक उरांव टोली सकरौली स्कूल में दूसरी कक्षा का छात्र था। मंगलवार को परीक्षा देने के बाद जब वह स्कूल से लौट रहा था, तब स्कूल से करीब 100 मीटर की दूरी पर प्रयाण पब्लिक स्कूल भदौली के प्रचार वाहन ने उसे कुचल दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

चाचा ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए

मृतक के पिता बुद्धदेव उरांव घटना के समय मजदूरी करने गए हुए थे। मृतक के चाचा जयराम उरांव ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि परीक्षा के दौरान स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की देखभाल में लापरवाही बरती, जिसके कारण नवीन स्कूल से बाहर निकल गया और यह हादसा हुआ।

सूचना मिलते ही सिसई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई आशीष कुमार के मुताबिक, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version