वाराणसी के सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय महिला कुश्ती टीम का चयन किया गया। यह चयन 10 फरवरी से अंबेडकर नगर में आयोजित ओपन स्टेट आमंत्रण महिला कुश्ती प्रतियोगिता के लिए किया गया है। इसमें वाराणसी की 9 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। खिलाड़ियों
.
9 खिलाड़ियों का हुआ चयन इस संबंध में कुश्ती कोच गोरख यादव ने बताया- स्टेट प्रतियोगिता में वाराणसी जिले की 9 पहलवान हिस्सा लेंगी। सिगरा स्टेडियम के मैट पर आयोजित ट्रायल में 20 से अधिक पहलवानों ने हिस्सा लिया। उनकी प्रतिभा, वजन, खेल, और एकाग्रता के आधार पर उनका चयन किया गया। सभी खिलाड़ी 9 फरवरी को अंबेडकर नगर के लिए रवाना होंगी।
इन खिलाड़ियों का हुआ चयन गोरख यादव ने बताया- इंटरनेशनल प्रशिक्षक सुभाष चंद्र भारद्वाज की देखरेख में वाराणसी जिले की टीम चुनी गई। जिसमें 50 किलो मैं नेहा पाल, 53 किलो मैं करिश्मा त्रिपाठी, 55 किलो मैं रचना, 57 किलो मैं राजनंदनी, 59 किलो में ख्वाइश यादव, 62 किलो मैं खुशबू कुमारी, 65 किलो मैं साक्षी, 68 किलो मैं अर्पिता बिन्द और 72 किलो मैं लक्ष्मी गुप्ता का चयन हुआ है।