मृतक की पहचान हजारीबाग ट्रेजरी में कार्यरत 35 वर्षीय असिस्टेंट अकाउंटेंट पिंटू कुमार नायक के रूप में की गई।
झारखंड के बोकारो में हजारीबाग डीसी ऑफिस में तैनात कर्मचारी की रविवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। वो कसमार स्थित मधुकरपुर पंचायत के ऊपर टोला स्थित अपने आवास में सो रहे थे। इसी दौरान छत के रास्ते से दो अपराधी घर में घुसे और उन्हें गोली मारकर भाग
.
मृतक की पहचान हजारीबाग ट्रेजरी में कार्यरत 35 वर्षीय असिस्टेंट अकाउंटेंट पिंटू कुमार नायक के रूप में की गई। मृतक के भतीजे विष्णु कुमार नायक ने बताया कि चाचा पिंटू करीब डेढ़ साल पहले ही हजारीबाग ट्रेजरी में असिस्टेंट अकाउंटेंट के पद पर नियुक्त हुए थे।
पिंटू कुमार नायक हजारीबाग ट्रेजरी में असिस्टेंट अकाउंटेंट के पद पर जॉब करते थे।
पिता ने देखा दो लोगों को भागते हुए
विष्णु कुमार नायक के अनुसार, चाचा रविवार होने की वजह से हजारीबाग से अपने घर आए थे। घटना रात में सोते वक्त यह घटी। बरामदे में सो रहे दादा सकुल नायक गोलियों की आवाज सुन नींद से जागे तो देखा दो लोग छत की ओर से भाग रहे हैं, पर बुजुर्ग होने की वजह से उन्हें वो पकड़ नहीं पाए।
पिता सकुल नायक ने बताया कि रात को खटपट की आवाज आई तो लगा पिंटू उठा होगा। मैं जैसे ही बेड से उठा दो लोगों को भागता देखा। इसके बाद मैं पिंटू के कमरे में पहुंचा तो देखा बेटा खून से लथपथ हालत में बेड पर पड़ा हुआ है।
परिजन फिलहाल किसी तरह की आशंका जाहिर नहीं कर रहे हैं।
कनपटी और सीने में मारी गई दो गोली
पिंटू कुमार को दो गोली लगी है। एक गोली उनकी बाईं कनपटी में और दूसरी गोली सीने में लगी। परिजनों ने गंभीर रूप से घायल पिंटू को तत्काल जरीडीह अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच में जुट गई है। परिजन फिलहाल किसी तरह की आशंका जाहिर नहीं कर रहे हैं।