Homeउत्तर प्रदेशहत्या कर लाश दफनाने की तैयारी थी, फिर फूंक दिया: जमीन...

हत्या कर लाश दफनाने की तैयारी थी, फिर फूंक दिया: जमीन खोदने को फावड़ा लाए थे, हत्या की वजह बोझ ढोने से इंकार, नशे में गाली गलौज करने लगा था दलित देवी शंकर – Prayagraj (Allahabad) News


प्रयागराज के करछना में 35 साल के दलित युवक देवी शंकर को पहले पीट पीटकर अधमरा कर दिया गया। देवी शंकर और हमलावर सब शराब के नशे में धुत थे। ऐसे में देवी शंकर को इतना पीटा गया कि उसने तड़क कर दम तोड़ दिया। इसके बाद हमलावरों ने लाश ठिकाने लगाने की योजना बना

.

यमुनापार के करछना थाना क्षेत्र के इसौटा गांव में रहने वाले दलित अशोक कुमार के बेटे देवी शंकर की सनसनीखेज हत्या का मामला तूल पकड़ गया है। इसे लेकर राजनीति भी गरमाई है। तीन डॉक्टरों ने पैनल ने देवी के शव का पोस्टमार्ट किया है। वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी के बीच हुए पोस्टमार्टम में देवी के शरीर पर 13 से अधिक गंभीर चोट के निशान पकड़ में आए हैं। हालांकि शव बुरी तरह जल जाने की वजह से बहुत कुछ साफ नहीं हो सका।

चूंकि नामजद 7 आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं इसलिए कहानी कुछ हद तक साफ हो गई है। हत्या की वजह पुलिस बोझा ढोने का विवाद ही मान रही है। काम के लिए देवी शंकर को बुलाया गया। शराब पीने का कार्यक्रम बना। देवी ने भी जमकर शराब पी। नशा इतना हो चला कि उसने काम से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं वह गाली का जवाब गाली से देना लगा। मारपीट होने पर खुद भी हमला करने लगा। ऐसे में आरोपियों ने उसे इतना पीटा कि वह मर गया। इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए जलाने की नौबत आई।

लड़की के एंगल पर भी हुई पूछताछ

पकड़े गए युवकों के बयानों में विरेधाभास होने की वजह से पुलिस टीमों ने कई और एंगलों पर जांच की है। हत्या कर शव जलाने के मामले में अवैध संबंध की कहानी सामने आती है। ऐसे में पुलिस ने अवैध संबंध और युवती से रिश्तों को लेकर भी पूछताछ की है। इस मामले में पुलिस को कई बातें पता चलीं लेकिन हत्या इस वजह से हुई यह साफ नहीं है।

हत्या करने के मामले में घरवालो की ओर से गांव के ही छुट्टन सिंह, मोहित गुप्ता, अजय सिंह, मनोज सिंह, सोनू सिंह, शेखर सिंह नामजद तहरीर दी गई है। सभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है सभी से पूछताछ की जा रही है।

क्या है हत्या की पूरी कहानी जानिये

प्रयागराज में रविवार को एक दलित युवक की हत्या कर शव जला दिया गया था। गांव के बाहर बगीचे में उसकी अधजली लाश मिली। परिवार वालों ने गांव के ही 7 लोगों पर जिंदा जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

दलित युवक की हत्या का मामला सामने आते ही बसपा प्रमुख मायावती ने X पर पोस्ट कर शोक जताया। उन्होंने लिखा- सामंती लोगों ने एक दलित की हत्या कर दी।

वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- सत्ता का अपने लोगों को दिया अवांछित प्रश्रय और अहंकार अब सरेआम हत्यारे तक करवा रहा है।

युवक को घर से गेहूं की मड़ाई की बात कहकर ले गए थेइसौटा गांव में रहने वाले दलित अशोक कुमार का बेटा 30 साल का बेटा देवी शंकर मजदूरी करता था। उसके 3 बच्चे हैं। एक बेटी काजल और दो बेटे सूरज, आकाश हैं। पत्नी की मौत हो चुकी है। वह मां-बाप का अकेला बेटा था।

देवी शंकर शनिवार शाम को घर से निकला था। रात भर जब वह घर नहीं लौटा, तो सुबह घर वालों ने देवी शंकर की तलाश शुरू की। इस बीच गांव वालों से पता चला कि एक युवक का अधजला शव बगीचे में पड़ा है। परिजन वहां पहुंचे, तो रोने-चिल्लाने लगे।

ग्रामीणों ने रात में बगीचे में आग जलती देखी थीगांव वालों ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात करीब 2 बजे बगीचे में आग लगी थी। रात होने की वजह से वहां कोई देखने नहीं गया। सुबह जब हम लोग पहुंचे, तो वहां युवक की जली हुई लाश पड़ी थी।

पिता अशोक कुमार ने बताया- बेटे देवी शंकर को गांव के ही 4 युवक बुलाकर ले गए थे। उससे कहा गया था कि गेहूं की मड़ाई का काम करना है। हमने बेटे को उनके साथ जाते देखा था। देर रात तक जब बेटा नहीं लौटा तो हमें लगा मड़ाई में समय लग रहा होगा। इसलिए मैं सो गया।

सुबह-सुबह गांव वालों का शोर सुनाई दिया, तो मैं मौके पर पहुंचा। वहां देखा कि मेरे बेटे की लाश अधजली पड़ी थी। उसे जिंदा जलाकर मार दिया गया। जो लोग उसे लेकर गए थे, उन्होंने ही उसे जलाकर मार दिया है। पिता का कहना है कि छुट्‌टन सिंह और उसके साथियों के साथ देवी शंकर का रुपए का लेन-देन चल रहा था। इसी को लेकर पहले भी झगड़ा हुआ था।

घर वालों की ओर से गांव के ही छुट्टन सिंह, मोहित गुप्ता, अजय सिंह, मनोज सिंह, सोनू सिंह, शेखर सिंह के खिलाफ नामजद शिकायत दी गई है। सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।

भतीजे राहुल ने बताया कि शाम को कुछ लोग आए और चाचा को लेकर गए थे। उन लोगों ने कहा था कि गेहूं काटने का काम है। वहां पर क्या हुआ, कुछ पता नहीं चला।

2 घंटे तक नहीं उठाने दी डेडबॉडीहत्या की सूचना के बाद जब पुलिस गांव पहुंची, तो लोगों ने शव नहीं उठने दिया। पुलिस के सामने डेडबॉडी रखकर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान करीब 1 घंटे तक पुलिस ग्रामीणों को समझाती रही।

इसी बीच कुछ लोगों ने मुख्य आरोपी छुट्‌टन सिंह के घर पर भी धावा बोल दिया। हालांकि पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब मुख्य आरोपी छुट्‌टन सिंह की तलाश है।

एसीपी करछना वरुण कुमार ने बताया- रात में देवी शंकर को काम के बहाने गांव के 4 युवक लेकर गए थे। सुबह उसकी लाश मिली। परिजनों का कहना है कि जहां काम पर गया, उन्हीं लोगों ने हत्या कर दी। शव देखने से ऐसा लगता है कि हत्या करने के बाद जलाया गया है।

जिंदा जलाने की बात साफ नहीं हो पा रही है। परिवार वालों का आरोप है कि उसे जिंदा जला दिया गया। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से साफ हो सकेगा कि उसे किस तरह मारा गया है। 6 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version