Homeउत्तर प्रदेशहनुमान जन्मोत्सव पर गाजियाबाद में निकली शोभायात्रा: बुलडोजर पर योगी की...

हनुमान जन्मोत्सव पर गाजियाबाद में निकली शोभायात्रा: बुलडोजर पर योगी की तस्वीर, महिला घोड़े पर सवार होकर हाथ में तलवार लिए नजर आई – Ghaziabad News


गाजियाबाद6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गाजियाबाद के विजयनगर क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा आयोजित इस यात्रा में कई आकर्षक दृश्य देखने को मिले।

शोभायात्रा में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाले दृश्यों में एक बुलडोजर पर लगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर थी। इसके अलावा एक महिला घोड़े पर सवार होकर हाथ में तलवार लिए नजर आई। यात्रा में डीजे की धुन पर ढोल-नगाड़ों की थाप ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया।

कार्यक्रम में मेरठ प्रांत के विहिप और बजरंग दल के पदाधिकारी भी शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने कारों की सनरूफ से बाहर निकलकर जय श्री राम के नारे लगाए। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

यात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि यह राम और हनुमान का देश है। उन्होंने कहा कि भारत देवभूमि है, जहां हिंदू देवी-देवताओं की यात्राएं निकलना स्वाभाविक है। कार्यक्रम में हिंदू एकता का संदेश भी दिया गया और देश के लिए बलिदान की भावना व्यक्त की गई।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version