Homeबिहारबिहार रेजिमेंट सेंटर में बैंककर्मी से लूट की कोशिश: 3.84 लाख...

बिहार रेजिमेंट सेंटर में बैंककर्मी से लूट की कोशिश: 3.84 लाख रुपए लेकर जा रहे थे, पहरेदार ने पहले ही तीनों को पकड़ा; हथियार भी मिला – Patna News


गिरफ्तार तीनों आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

दानापुर के बिहार रेजिमेंट सेंटर के पास एक बैंककर्मी से लूट की बड़ी वारदात को सेंटर के सतर्क पहरेदार ने नाकाम कर दिया। घटना में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उज्जीवन फाइनेंस बैंक के कर्मचारी रवि रंजन कुमार अपनी बाइक से दानापुर जा रहे थे। उनके

.

मनेर थाना क्षेत्र के गौरैया स्थान से ही अपराधी उनका पीछा कर रहे थे। रेजिमेंट सेंटर के पास बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार बदमाशों ने उन पर पिस्टल तान दी। रवि तुरंत गेट पर तैनात संतरी की ओर भागे।

संतरी को देखकर भागने की कोशिश में अपराधी अखौरा द्वार के पास गिर गए, जहां उन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गए अपराधियों में आरा जिले के कोईलवर के विकास यादव, शंकर कुमार और सोनू यादव शामिल हैं।

अपराधियों के पास से हथियार भी मिला है।

तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है

अपराधियों से दो देसी पिस्टल, दो मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, एक हजार रुपए नगद और एक चांदी की ब्रेसलेट बरामद की गई है। दानापुर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि आमी क्षेत्र में तैनात जवान ने तीनों बाइक सवार अपराधियों को पकड़ा है। पुलिस गिरफ्तार सभी अपराधियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version