हांसी में लघु सचिवालय के बाहर जीटी रोड पर खड़ी गाड़ियां।
हिसार जिले के हांसी के लघु सचिवालय में पार्किंग व्यवस्था पूरी तरह से बेलगाम हो गई है। एसडीएम राजेश खोथ, जो कुछ दिन पहले नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का हजारों रुपए का चालान कटवा रहे थे, उनके अपने कार्यालय में ही नियमों का उल्लंघन हो रहा है। एसडीएम क
.
जीटी रोड पर गाड़ियां खड़ी कर रहे लोग
पार्किंग स्थल की कमी के कारण लोगों को जीटी रोड पर अपनी गाड़ियां खड़ी करनी पड़ती हैं। सचिवालय के ग्राउंड में अफसरों की गाड़ियों के लिए पीली लाइन से मार्क किया गया रास्ता है। जगह की कमी के कारण कई लोग लाइन के बाहर गाड़ियां पार्क करते हैं। जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस चालान काटती है।
लघु सचिवालय में पार्किंग शुल्क नहीं
एसडीएम राजेश खोथ का कहना है कि उनकी गाड़ी के लिए निर्धारित स्थान कार्यालय के कर्मचारी इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने बताया कि मार्किंग के अनुसार पार्किंग करने से व्यवस्था बनी रहती है। साथ ही पार्किंग समस्या के समाधान के लिए अन्य विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। वर्तमान में लघु सचिवालय में पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाता है, लेकिन पर्याप्त पार्किंग स्थल न होने से आम लोगों को अपने वाहन खड़े करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।