Homeउत्तर प्रदेशहाथरस में तालाब का कायाकल्प: बीजेपी विधायक ने किया सौंदर्यीकरण कार्य...

हाथरस में तालाब का कायाकल्प: बीजेपी विधायक ने किया सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण, स्मार्ट किसान सम्मान समारोह आयोजित – Hathras News


हाथरस4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिकंद्राराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा।

हाथरस विकासखंड के गांव चिंतागढ़ी में तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हो गया है। एक संस्था द्वारा कराए गए इस कार्य का लोकार्पण सिकंदराराऊ के विधायक बीरेंद्र सिंह राना ने किया।

इस अवसर पर आदर्श जल कुशल गांव और स्मार्ट किसान सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र कुमार, ज्योति शर्मा, अंतरा कपूर और ग्राम प्रधान चिंतागढ़ी मोतीराम विशेष रूप से उपस्थित रहे। विधायक ने कुछ किसानों को भी सम्मानित किया।

यह रहे मुख्य रूप से मौजूद

विधायक राना ने तालाब के सौंदर्यीकरण की सराहना की। आयोजकों ने उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया। जिसके बाद उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय पंचायत परिषद हाथरस के जिलाध्यक्ष मनोज सिसोदिया, प्रधान परसारा, बबलू प्रधानपति कोका समेत कई ग्राम प्रधान मौजूद थे। इनमें विनीत राना कटैलिया, देवेंद्र सिंह शहजादपुर और हरिश्चंद्र ककोरी प्रमुख थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version