Hardik Pandya
आईसीसी की तरफ से 12 मार्च को लेटेस्ट वनडे रैंकिंग को जारी कर दिया गया जिसमें भारतीय प्लेयर्स का बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग में जहां दबदबा देखने को मिला है तो वहीं ऑलराउंडर प्लेयर्स की रैंकिंग में थोड़ी निराशा जरूर हुई है। टीम इंडिया के 2 स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में विजेता बनाने में अपने खेल से अहम योगदान दिया था उन्हें लेटेस्ट रैंकिंग में नुकसान हुआ है। आईसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग में हार्दिक पांड्या अब 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं रवींद्र जडेजा को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है।
हार्दिक को हुआ एक स्थान का नुकसान, अक्षर ने बरकरार रखी अपनी रैंकिंग
वनडे ऑलराउंडर प्लेयर्स की लेटेस्ट रैंकिंग को देखा जाए तो उसमें हार्दिक पांड्या जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में गेंद से जहां 4 विकेट हासिल किए तो वहीं बल्ले से वह 99 रन भी बनाने में कामयाब हुए थे। हार्दिक ने निचलेक्रम में बल्लेबाजी करते हुए छोटी लेकिन मैच विनिंग पारियां खेली जिससे टीम इंडिया मुकाबले में आसान जीत दर्ज करने में कामयाब हो सकी थी। हार्दिक को इस प्रदर्शन के बावजूद लेटेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है, जिसमें वह अब 181 रेटिंग प्वाइंट के साथ 22वें नंबर पर हैं। वहीं इसके अलावा टीम इंडिया के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल जिनको चैंपियंस ट्रॉफी में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला उनकी वनडे ऑलराउंडर लेटेस्ट रैंकिंग में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है जिसमें वह 13वें नंबर पर 200 रेटिंग प्वाइंट के साथ काबिज हैं। रवींद्र जडेजा जो पहले 9वें नंबर पर थे वह अब ऑलराउंडर रैंकिंग में 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
पहले नंबर पर अफगान खिलाड़ी मौजूद
टॉप-10 वनडे ऑलराउंडर्स रैंकिंग में पहले नंबर पर अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी अजमतुल्लाह ओमारजई मौजूद हैं जिनके कुल 296 रेटिंग प्वाइंट हैं। वहीं दूसरे नंबर पर भी अफगानिस्तान टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी हैं जिनके कुल 292 रेटिंग प्वाइंट हैं। कीवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर को आईसीसी वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है, जिसमें अब वह चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें
जसप्रीत बुमराह को लेकर दिग्गज तेज गेंदबाज का बड़ा दावा, कहा – यहां फिर से चोट लगने पर करियर हो सकता खत्म
IPL 2025 के पहले हाफ का मजा हो सकता है किरकिरा, इन खिलाड़ियों ने टीमों को दी टेंशन
Latest Cricket News