ट्रेन संख्या 14717 में परिवार सफर कर रहा था।
हरियाणा के पानीपत में जीआरपी में एक जीरो एफआईआर दर्ज हुई है। जिसमें जींद के रहने वाले एक युवक ने बीकानेर से पानीपत तक ट्रेन में सफर के दौरान उसकी पत्नी और भांजी के पर्स चोरी होने की शिकायत दी है। पर्स में कैश, ज्वेलरी और मोबाइल फोन थे। पुलिस ने यहां
.
30 अप्रैल को कर रहे थे सफर जीआरपी थाना पुलिस को दी शिकायत में अनुज गर्ग ने बताया कि वह जींद जिला के सफीदो का रहने वाला है। 30 अप्रैल को वह अपने परिवार के साथ बीकानेर रेलवे स्टेशन से पानीपत आने के लिए गाड़ी संख्या 14717 में सवार हुआ था। जब ट्रेन सादलपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो वहां उसकी पत्नी प्रियंका व भांजी मुस्कान का लेडिज पर्स चोरी हो गया। पर्स में एक मोबाइल फोन, एक सोने की चेन, कानों के टोप्स, 10 हजार रुपए कैश था। वहीं, भांजी के पर्स में दो मोबाइल फोन, चश्मा, 11 हजार कैश व 4 शगुन के लिफाफे थे।