मनाली के एक होटल से पकड़े गए पंजाब के 2 चिट्टा तस्कर
मनाली पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो पंजाब के दो चिट्टा तस्कर युवकों को एक मनाली के एक होटल से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर होटल तिरुपति क्लासिक के कमरा नंबर 106 में दबिश दी और दो युवको को 29.700 ग
.
पुलिस को तलाशी के दौरान एक नीले रंग का पिट्ठू बैग हाथ लगा। इसमें चिट्टा रखा हुआ था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंजाब अमृतसर के समरगिल और समीर गिल के तौर पर हुई है। दोनों की उम्र 21-21 साल बताई जा रही है।
कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी पुलिस
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में मुख्य आरक्षी जगदीश कुमार के नेतृत्व में जांच कर रही है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग करेगी, ताकि इनसे पूछताछ करके दूसरे तस्करों का पता लगाया जा सके।
नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस: DSP
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही है। मनाली में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।