हरियाणा के हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव धिंगताना में बारात में गए एक युवक पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और गम्भीर चोट मारकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धार
.
प्रतीकात्मक फोटो।
गंडासी व तलवार भी लेकर पहुंचे आरोपी
बरवाला पुलिस को दी शिकायत में नया गांव निवासी संजय ने बताया कि वह नया गांव से एक बारात में धिंगताना गांव में गया था और रात को एक चबूतरा पर बैठा हुआ था, तो वहां पर संजीव उर्फ संजू, अमित उर्फ कालू, सचिन उर्फ जोनी, कमल व अभिषेक निवासी नया गांव व 2-3 अन्य वहां पर आए और आरोपियों ने मेरे ऊपर हमला कर दिया। अमित के हाथ में तलवार, सचिन के हाथ में तलवार व अभिषेक, कमल, सचिन व अन्य लड़कों के हाथ में गंडासी व बिंडे थे।
जान से मारने की दी धमकी
सभी ने मिलकर मुझ पर हमला कर दिया। जिससे मैं नीचे जमीन पर गिर गया और मेरे साथ हाथापाई कर जान से मारने की धमकी भी दी है। उसके बाद हमारे गांव के लोगों ने मेरे को छुड़वाया। संजय कुमार को घायल अवस्था में इलाज के लिए बरवाला के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, लेकिन गम्भीर हालत के कारण हिसार के नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।