आजमगढ़ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 62 जोड़ों का हुआ विवाह।
आजमगढ़ जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत बूढ़नपुर विकासखंड के कोयलसा प्रांगण में 62 जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विवाह कराया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 70 जोड़ों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था जिसम
.
इस कार्यक्रम में कोयलसा के 19 जोड़े, अतरौलिया के 24 जोड़े और तहबरपुर थाना क्षेत्र के 19 जोड़े शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने वर वधु को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
आजमगढ़ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 62 जोड़ों का हुआ विवाह।
जिला अध्यक्ष बोले सरकार कर रही है सराहनीय काम
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे लालगंज के भाजपा जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव का कहना है कि सरकार सराहनी कम कर रही है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गरीब परिवार के बच्चियों के भी हाथ पीले हो रहे हैं निश्चित रूप से सरकार किया सराहनीय पहल है। भाजपा जिला अध्यक्ष का कहना है कि पहले गरीब परिवार के लोग शादी विवाह में कर ले लिया करते थे।
सरकार द्वारा आप चलाई जा रही योजना से ऐसे गरीब परिवारों को भी मदद मिल रही है। जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। इस सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति जनजाति सामान्य वर्ग पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्तियों की बेटियों के विवाह में अनुदान दिया जाता है।
इससे पूर्व भी जिले में कर सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है। इस अभियान का मुख्य मकसद उन गरीब परिवार के बेटे और बेटियों के विवाह करना है जिनकी आर्थिक स्थिति के कारण विवाह नहीं हो पाता।