जांजगीर-चांपा में भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की।
जांजगीर-चांपा के कचहरी चौक स्थित शहीद स्मारक पर भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। नेताओं ने मोमबत्तियां जलाकर पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
.
पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि पहलगाम की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति का माहौल बन रहा था। लेकिन राजनीतिक तुष्टिकरण के कारण फिर से अशांति फैल रही है। चंदेल ने भारत सरकार से आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की।
धारा 370 हटने के बाद भी कश्मीर में सुरक्षा कमजोर
वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि धारा 370 हटने के बाद भी कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कमजोर है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास 2 किलोमीटर तक कोई सुरक्षाबल नहीं था। महंत ने कहा कि यह सुरक्षा में बड़ी चूक है। उन्होंने कहा कि धारा 370 हटाने से ही शांति नहीं आएगी, बल्कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी जरूरी है।
दोनों दलों के नेताओं ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और सरकार से कश्मीर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।