होली को लेकर एसएसपी सुशील कुमार ने बुधवार को मोतिझील स्थित अपने कार्यालय में क्राइम रिव्यू मीटिंग बुलाई। इसमें जिले के सभी थाना अध्यक्ष, सर्किल इंस्पेक्टर, एसडीपीओ, एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण शामिल हुए। एसएसपी ने एक महीने में घटित थाना के अनुसार अपराध क
.
इसके अलावा होली से संबंधित भी सभी इलाकों की समीक्षा की गई। सभी थानेदार को संवेदनशील एरिया में फ्लैग मार्च करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उपद्रव फैलाने वाले कई लोगों को गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया गया।
डीजे से संबंधित निर्देश सोशल मीडिया पर जारी
पुलिस प्रशासन ने सोशल मीडिया के माध्यम से डीजे से संबंधित सोशल मीडिया पर निर्देश जारी किए हैं। कहा गया है कि डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। इसके अलावा होली में अश्लील गीत बजाने वाले पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। अगर कोई व्यक्ति अश्लील गीत से संबंधित शिकायत करता है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा ड्रोन से भी सेंसिटिव एरिया में पुलिस प्रशासन नजर रखेगी।
एसपी सुशील कुमार ने बताया कि क्राइम रिव्यू मीटिंग की गई है। होली को लेकर विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए जो निर्धारित करवाई है, उसकी भी समीक्षा की गई है। सभी थानेदारों को हर जगह फ्लैग मार्च करने का निर्देश दिया गया है। शराब पर भी फोकस किया गया है। जहां अवैध भट्टी चल रही है, उस पर रेड करने के निर्देश दिया गए हैं। इसके अलावा अपराध, गिरफ्तारी, निष्पादन से संबंधित समीक्षा की गई है।