पटना के फतुहा प्रखंड में स्थित एक सरकारी स्कूल की स्थिति शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। जेठुली गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय और उच्च माध्यमिक विद्यालय में करीब 1000 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं।
.
स्टेट हाईवे 106 के किनारे स्थित इस विद्यालय में कुल तीन कमरे हैं। दो कमरों में छात्र पढ़ते हैं और एक कमरा शिक्षकों के लिए है। कमरों में जगह कम होने के कारण कई छात्रों को खड़े रहकर पढ़ना पड़ता है।
11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल की छत पर अस्थायी कक्षाएं बनाई गई हैं। गर्मी के मौसम में इन कक्षाओं में बैठना मुश्किल हो जाता है। मध्याह्न भोजन के समय भी छात्रों को बैठने की जगह नहीं मिल पाती।
ज्यादा छात्र इसलिए दो पाली में चलता स्कूल
प्रभारी प्रधानाध्यापक मृत्युंजय कुमार दीपक के अनुसार, छात्रों की अधिक संख्या के कारण स्कूल को दो पालियों में चलाना पड़ता है। स्कूल में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।
आसपास के गांवों से आने वाले बच्चों को भी यहां पर्याप्त बैठने की जगह नहीं मिल पाती। शिक्षकों के लिए आवंटित कमरे में भी उचित बैठने की व्यवस्था नहीं है। इस तरह की परिस्थितियों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना एक बड़ी चुनौती बन गया है।
फतुहा के इस उच्च माध्यमिक विद्यालय में हजार बच्चे पढ़ते हैं।
बच्चियां बोलीं- हमारे बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है
कक्षा 6 की छात्रा शिवानी, सुगंधा और अर्चना अपनी पीड़ा व्यक्त करती हैं, “यहां हम लोग पढ़ने को मजबूर हैं। हमारे बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। हम लोग खड़े-खड़े ही पढ़ाई करते हैं और यह स्थिति आज की नहीं बल्कि हमेशा से ऐसी ही है। इस स्थिति में पढ़ाई करना बहुत मुश्किल होता है।
जेठुली गांव की मुखिया अंजू देवी ने इस गंभीर समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया, “हमलोग जनता के वोट से मुखिया बनते हैं और जब मैं जनता के बीच जाती हूं तो वहां स्कूल के बारे में शिकायतें मिलती हैं। मैंने कई जगह स्कूल की इस समस्या को रखा है। यहां तक कि बीडीसी की बैठक में भी कई बार इस पर चर्चा की है। लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है।
समस्या का जल्द करेंगे समधाना- प्रखंड विकास पदाधिकारी
फतुहा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि स्कूल में जगह का अभाव के कारण छात्रों और शिक्षकों को परेशानी हो रही है। हम लोग कोशिश करेंगे कि जल्द इस समस्या से निजात मिल सके।वरीय अधिकारियों को भी सूचित किया जाएगा।