Homeछत्तीसगढ25 फीट ऊंचाई से गिरा वेल्डर, मौत: कुसमुंडा कोल माइन में...

25 फीट ऊंचाई से गिरा वेल्डर, मौत: कुसमुंडा कोल माइन में हादसा; बिना सुरक्षा उपकरण के कर रहा था काम – Korba News



कोरबा के कुसमुंडा कोल माइन में 25 फीट नीचे गिरने से वेल्डर की मौत हो गई। किशन कुमार (26) बिना सुरक्षा उपकरण के ऊंचाई पर वेल्डिंग का काम कर रहा था। बैलेंस बिगड़ने पर वह नीचे गिर गया। सिर पर ज्यादा चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

.

कुसमुंडा थाना क्षेत्र की घटना है। घटना के समय किशन कुमार के साथ एक और कर्मचारी भी था जो सुरक्षित है। हादसे की खबर फैलते ही खदान में मजदूरों की भीड़ जमा हो गई। मजदूरों ने कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की।

बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे कर्मचारी

मृतक किशन कुमार यूपी-झारखंड का रहने वाला था और कोल वाशरी की एमपीटी केडीआई कंपनी के मेस में रहता था। जांच में यह भी सामने आया कि खदान में कई अन्य कर्मचारी भी बिना हेलमेट और सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे थे।

सुरक्षा मानकों की अनदेखी

कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कंपनी के लोगों से पूछताछ की है और उनके बयान दर्ज कर लिए हैं। सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर संबंधित विभाग की लापरवाही भी सामने आई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version