दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस
DC vs MI Dream11 Prediction: आईपीएल 2025 का 29वां लीग मुकाबला 12 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का अभी तक इस सीजन मैदान पर एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 4 मैच खेले हैं और सभी को अपने नाम करने के साथ प्वाइंट्स टेबल में अभी पहला स्थान हासिल किया हुआ है। वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस टीम को लेकर बात की जाए तो उनके लिए ये सीजन अब तक काफी खराब रहा है, जिसमें वह 5 मैच खेलने के बाद सिर्फ एक को जीतने में कामयाब हो सके। ऐसे में उनके लिए ये मैच काफी अहम हो जाता है। वहीं हम आपको इस मुकाबले की संभावित Dream11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।
चार बल्लेबाजों और चार गेंदबाजों को दें अपनी टीम में जगह
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले इस मुकाबले की संभावित Dream11 टीम को लेकर बात की जाए तो इसमें आप विकेटकीपर के तौर पर रेयान रिकेलटन को अपनी टीम में जगह दे सकते हैं। वहीं बल्लेबाजों के विकल्प में आप केएल राहुल, फाफ डू प्लेसिस, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा को चुन सकते हैं। ऑलराउंडर प्लेयर्स के विकल्प में आप अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या को अपनी इस टीम में जगह दे सकते हैं, जबकि अपनी इस संभावित Dream11 टीम में आप गेंदबाजों के विकल्प में से जसप्रीत बुमराह, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट और कुलदीप यादव को चुन सकते हैं। अपनी इस टीम का कप्तान आप सूर्यकुमार यादव को चुन सकते हैं तो वहीं उपकप्तान हार्दिक पांड्या को बना सकते हैं।
DC vs MI मैच की ड्रीम11 टीम
रेयान रिकेलटन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, फाफ डू प्लेसिस, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप यादव।
हेड टू हेड में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी
दोनों टीमों का आईपीएल में हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा थोड़ा भारी दिखाई देता है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 35 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से दिल्ली की टीम ने जहां 16 मैचों को जीता है तो वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने 19 मैचों को अपने नाम किया है।
ये भी पढ़ें
अभिषेक शर्मा ने IPL में रचा नया इतिहास, तूफानी सेंचुरी जड़ने के बाद पर्ची सेलिब्रेशन से लूटी महफिल
मोहम्मद शमी के नाम शर्मनाक कीर्तिमान, 4 ओवर में जमकर हुई कुटाई, बने IPL के सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज
Latest Cricket News