करुण नायर
आईपीएल 2025 का 29वां लीग मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच में खेला गया। इस मैच को मुंबई इंडियंस की टीम 12 रनों से अपने नाम करने में कामयाब रही जिसमें ये उनकी इस सीजन में दूसरी जीत थी। मुंबई ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 205 रनों का स्कोर बनाया था, तो वहीं दिल्ली टारगेट का पीछा करते हुए 19 ओवर्स में 193 रन बनाकर सिमट गई। इस मुकाबले के दौरान करुण नायर और जसप्रीत बुमराह के बीच तीखी नोंकझोंख भी देखने को मिली जिसको सुलझाने के लिए मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को बीच में आना पड़ा।
ड्रिंक्स के समय दोनों के बीच हुई बहस
करुण नायर को इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया था, जिसके बाद उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान नायर ने सिर्फ 22 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर ली थी। वहीं नायर ने बुमराह की गेंदबाजी के खिलाफ भी रन बटोरी जिसके बाद ही दोनों के बीच ओवर खत्म होने पर ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान बहस देखने को मिली। बुमराह जो ज्यादा गुस्से में दिखाई दे रहे थे उसको लेकर करुण नायर ने मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या से भी बात की जिसमें उन्होंने फिर बाद में इस पूरे मामले को शांत कराया।
रोहित शर्मा का भी रिएक्शन इस दौरान हुआ वायरल
जसप्रीत बुमराह और करुण नायर के बीच जब ये बहस हुई तो उस दौरान मैदान पर फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा ये सबकुछ देखकर मुस्कुरा रहे थे, जिसमें उनका भी रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इस मैच को लेकर बात की जाए तो मुंबई इंडियंस को मिली 12 रनों की जीत के बाद अब वह प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं अब तक लगातार चार मैच जीतकर पहले नंबर पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन की अपनी पहली हार के बाद 8 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है।
ये भी पढ़ें
गेल भी नहीं कर पाए ऐसा करिश्मा, जो विराट ने कर दिखाया, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने
RCB के लिए कोहली के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने देवदत्त पडिक्कल, बनाई स्पेशल क्लब में जगह
Latest Cricket News