करुण नायर
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स टीम को अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम ने उनके पिछले 4 मैचों से चले आ रहे विजय रथ को रोकने का काम किया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 206 रनों का टारगेट मिला था लेकिन उन्हें 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी करने उतरे करुण नायर ने अपनी 89 रनों की पारी के दम पर सभी का दिल जीतने का काम किया। नायर को लंबे समय के बाद आईपीएल मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने आते ही अपने बल्ले का कमाल दिखाया।
करुण नायर को 1076 दिन बाद मिला आईपीएल में वापसी का मौका
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में करुण नायर को इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट में शामिल किया था, जिसमें उनके लिए इस मैच में फाफ डु प्लेसिस उपलब्ध नहीं थे। दिल्ली कैपिटल्स ने करुण नायर को इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट में इस मैच में खेलने का मौका दिया जिसमें उन्हें 2 साल 11 महीने और दिन यानी कुल 1076 दिन के बाद कोई आईपीएल मैच खेलने का मौका मिला। करुण नायर ने 40 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को इस मुकाबले में जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके।
इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर दूसरा सर्वाधिक स्कोर
इंडियन प्रीमियर लीग में साल 2023 में इम्पैक्ट प्लेयर रूल को लागू किया गया था, जिसके बाद बल्लेबाजी में देखा जाए तो उसमें इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जोस बटलर के नाम पर है, जिन्होंने साल 2024 में केकेआर के खिलाफ मुकाबले में 107 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं करुण नायर का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अब है जिनके बल्ले से इस मैच में 89 रन देखने को मिले।
ये भी पढ़ें
मोंटे कार्लो मास्टर्स: अल्काराज ने फाइनल में बनाई जगह, खिताब जीतने के लिए इस प्लेयर से होगा सामना
गेल भी नहीं कर पाए ऐसा करिश्मा, जो विराट ने कर दिखाया, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने
Latest Cricket News