ऑस्ट्रेलिया
IND vs AUS: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल का शेड्यूल तय हो चुका है। पहले सेमीफाइनल मैच में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का भारत से सामना होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड की साउथ अफ्रीका से टक्कर होगी। सेमीफाइनल मुकाबलों का 4 मार्च से आगाज होगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलियन टीम को तगड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मैथ्यू शॉर्ट चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। शॉर्ट को 28 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान पिंडली में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह टूर्नामेंट के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू शॉर्ट के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है।
धाकड़ ऑलराउंडर को मिला मौका
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले से पहले चोटिल सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट के स्थान पर ऑलराउंडर कोनोर कोनोली को टीम में शामिल किया है। कोनोली पहले से ही ऑस्ट्रेलिया की टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल थे। 24 वर्षीय ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें तीन वनडे शामिल हैं और अब वह टूर्नामेंट के अहम चरण में टीम में शामिल होंगे। कोनोली मुख्य रूप से मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं लेकिन ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने की काबिलियत भी रखते हैं। भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प साबित हो सकते हैं।
पांच बार की वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और अब उनका लक्ष्य अपने शानदार रिकॉर्ड में एक और ICC खिताब जोड़ना होगा। हालांकि उसके लिए ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में भारत की चुनौती का सामना करना होगा और फिर फाइनल में जीत दर्ज करनी होगी। 16 साल के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट में पहुंचने में कामयाब हुआ है।
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेज मैक्गर्क, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, कूपर कोनोली, एडम जम्पा।
यह भी पढ़ें:
Champions Trophy 2025: भारत नहीं ऑस्ट्रेलिया का चैंपियन बनना तय? 10 साल बाद बना फिर ये अद्भुत संयोग
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की किस्मत ने फिर दिया धोखा, बन गया सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
Latest Cricket News