Homeस्पोर्ट्सIND vs ENG: हर्षित राणा ने वो कर दिखाया जो कोई नहीं...

IND vs ENG: हर्षित राणा ने वो कर दिखाया जो कोई नहीं कर सका, नागपुर में कर दिया बड़ा करिश्मा – India TV Hindi


Image Source : AP
हर्षित राणा

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। पहले वनडे में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इससे पहले टीम इंडिया के 2 युवा खिलाड़ियों को डेब्यू कैप सौंपा गया। T20I और टेस्ट में धमाका करने वाले यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को वनडे डेब्यू का मौका मिला। हर्षित राणा ने वनडे डेब्यू करते ही उस समय बड़ा ही शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया जब अपने तीसरे ही ओवर में 26 रन लुटा दिए। इस तरह वह ODI डेब्यू में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। 

डेब्यू मैच में ही बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

दरअसल, टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने डेब्यूटेंट हर्षित राण को मोहम्मद शमी के साथ गेंदबाजी का आगाज करने का जिम्मा सौंपा। शमी ने पहला ओवर फेंका और फिर हर्षित राणा डेब्यू मैच में अपना पहला फेंकने आए जिसमें उन्होंने 11 रन लुटा दिए। इसके बाद दूसरे ओवर में राणा ने एक भी रन दिया। हालांकि उनके तीसरे ओवर में रनों की बारिश हो गई। हर्षित राणा का इस ओवर में फिल साल्ट से सामना हुआ। साल्ट ने इस ओवर में कुल तीन छक्के और दो चौके लगाते हुए 26 रन ठोक डाले। इसी के साथ वह डेब्यू ODI मैच में ही एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। हालांकि इस शर्मनाक ओवर के बाद हर्षित राणा ने शानदार वापसी की और अपने चौथे ओवर में 2 विकेट लेकर सनसनी मचा दी।

भारत के पहले गेंदबाज बने

हर्षित राणा ने अपने चौथे ओवर में सबसे पहले बेन डकेट को अपना शिकार बनाया और फिर हैरी ब्रूक को डक पर चलता किया। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन को 5 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इस तरह हर्षित राणा ने भारत के ODI क्रिकेट के इतिहास में बड़ा करिश्मा कर दिया। दरअसल, हर्षित राणा हर्षित राणा तीनों फॉर्मेट में अपने डेब्यू मैच में 3+ विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू में 48 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे जबकि पुणे में T20I डेब्यू करते हुए 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। अब उन्होंने वनडे डेब्यू में भी यही कारनामा करते हुए नया इतिहास रच दिया है। 

हर्षित राणा का तीनों फॉर्मेट में डेब्यू में प्रदर्शन

  • टेस्ट: 3/48 बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ
  • T20I: 3/33 बनाम इंग्लैंड, पुणे
  • वनडे: 3/53 बनाम इंग्लैंड, नागपुर *

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: डेब्यूटेंट जोड़ी का धमाका, हैरतअंगेज कैच पर मिला ODI का पहला विकेट, याद आए कपिल देव

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version