अजिंक्य रहाणे
KKR Playing XI for IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2024 का सीजन अपने नाम किया था। तब टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर थे, लेकिन अब टीम को नया कप्तान मिल चुका है और श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। केकेआर के नए कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं, जिनके पास अपार अनुभव है। वे लंबे समय बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कैंप में नजर आएंगे और वो भी कप्तान बनकर। इस बीच टीम में काफी बदलाव हो चुका है, लेकिन देखना होगा कि टीम जब 22 मार्च को पहले मैच के लिए मैदान में आरसीबी के खिलाफ उतरेगी तो उसकी प्लेइंग इलेवन क्या होगी।
क्विंटन डिकॉक और सुनील नारायण कर सकते हैं पारी का आगाज
साल 2024 के आईपीएल में केकेआर के लिए फिल साल्ट और सुनील नारायण ओपनिंग कर रहे थे। लेकिन अब टीम ने फिल साल्ट का साथ छोड़ दिया है। फिल साल्ट और सुनील नारायण टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाते रहे हैं, जिससे टीम ने कई मैच भी जीते। इस बार भी अगर टीम ने सुनील पर ही भरोसा जताया तो उनके जोड़ीदार के रूप में क्विंटन डिकॉक दिखाई दे सकते हैं। तीसरे नंबर पर खुद कप्तान अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी के लिए आएंगे, ऐसी संभावना है और नंबर चार पर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक वेंकटेश अय्यर को मौका दिया जा सकता है। रमनदीप, आंद्रे रसल और रिंकू सिंह के रूप में टीम के पास दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं। जो मैच की पहली और दूसरी पारी में नक्शा बदलने की क्षमता रखते हैं।
केकेआर की गेंदबाजी काफी मजबूत
इस बार टीम की तेज गेंदबाजी की कमान हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और स्पेंसर जॉनसन संभालते हुए दिखाई देंगे। वरुण चक्रवर्ती के रूप में टीम के पास स्पेशलिस्ट स्पिनर है। गेंदबाजी में सुनील नारायण भी अपना जलवा दिखाएंगे। टीम तो काफी मजबूत नजर आ रही है। लेकिन देखना ये होगा कि चैंपियन बनने के अगले ही साल टीम कैसा प्रदर्शन करती है। अजिंक्य रहाणे कैसी कप्तानी करते हैं, ये भी दिलचस्प होगा। टीम को पहले मैच में अपने घर पर खेलने का फायदा मिल सकता है।
आरसीबी के खिलाफ पहले मुकाबले में केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा।
यह भी पढ़ें
आईपीएल के पहले मैच में कैसी होगी आरसीबी की प्लेइंग इलेवन, कौन करेगा कोहली के साथ ओपनिंग!
इस खिलाड़ी ने अचानक कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी में खेला अपना आखिरी मुकाबला
Latest Cricket News