HomeबिहारNIT घाट पर डूबने से छात्र की गई जान: क्लास जाने...

NIT घाट पर डूबने से छात्र की गई जान: क्लास जाने के बहाने दोस्तों के साथ गंगा में गया, डूबता देख सभी दोस्त भागे – Patna News



पटना के एनआईटी घाट पर शुभम कुमार (12) की डूबने से मौत हो गई। वह कदमकुआं थाना क्षेत्र के लंगरटोली स्थित देवी स्थान के पास का रहने वाला था। पीरबहोर थाने की पुलिस की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे थे। बेटे का शव देख कर रोने लगे।

.

लोगों ने की थी बचाने की कोशिश

शुभम के पिता संतोष प्रसाद मेस चलाते हैं। दो भाइयों में शुभम छोटा है। निजी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। शुभम को डूबते देख स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की। लेकिन वह डूब गया। एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। इसके बाद पीएमसीएच भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।

क्लास करने गया था छात्र

परिजनों ने बताया कि शुभम घर से किलकारी क्लास करने जा रहा था। इसके बाद वह तीन दोस्तों के साथ एनआइटी घाट पर चला गया। घाट पर डुबकी लगाने लगा। शुभम को डूबते देख तीनों दोस्त गंगा से निकल कर भाग गए।

स्थानीय लोगों ने देखा और बचाने की कोशिश की। लेकिन, तब तक छात्र गहरे पानी में चला गया और डूब गया। पीरबहोर के थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि डूबने से शुभम की मौत हुई है। परिजनों को बॉडी सौंप दी गई है। उन्होंने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version