Homeछत्तीसगढPM मोदी से मिले CM साय: मीटिंग में बताया बस्तर का...

PM मोदी से मिले CM साय: मीटिंग में बताया बस्तर का विकास कैसे करेंगे, 30 मार्च को प्रधानमंत्री की सभा पर भी हुआ डिस्कशन – Raipur News


मंगलवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मीटिंग में CM साय और PM के बीच बस्तर के विकास की योजनाओं को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च को प्रस्तावित छत्तीसगढ़

.

राज्य सरकार की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक CM साय ने इस मीटिंग में बस्तर विकास के मास्टर प्लान का खाका प्रधानमंत्री के सामने रखा है। जिसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को बुनियादी सुविधाओं, उद्योग और पर्यटन के नए केंद्र के रूप में विकसित करने की प्लानिंग है।

छत्तीसगढ़ बस्तर नंदी PM मोदी को तोहफे में दिया गया।

नक्सलवाद खात्मे की ओर है प्रधानमंत्री जी.. बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने PM से कहा- नक्सलवाद अब खात्मे की ओर है, सुरक्षा बलों की संगठित रणनीति एवं जनभागीदारी के चलते नक्सल प्रभावित इलाकों में तेजी से बदलाव आ रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस और केंद्रीय बलों के संयुक्त प्रयासों से कई नक्सल गढ़ों में विकास की किरण पहुंची है, जिससे जनता का विश्वास सरकार की योजनाओं में और मजबूत हुआ है। सरकार का अब पूरा ध्यान बस्तर को नए औद्योगिक और आर्थिक केंद्र के रूप में विकसित करने पर है, जिससे युवाओं को रोजगार और आदिवासी समुदायों को बेहतर जीवन स्तर मिल सके।

हम उद्योगों को बढ़ावा दे रहे CM ने PM को जानकारी दी कि राज्य की नई औद्योगिक नीति से हम उद्योगों को बढ़ावा दे रहे हैं। निवेश को आसान बनाने के लिए सरकार ने सिंगल विंडो क्लीयरेंस, टैक्स छूट और अनुकूल नीतियों को लागू किया है, जिससे बड़ी कंपनियां छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आकर्षित हो रही हैं। महिलाओं को स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को मजबूत किया जा रहा है, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।

बड़े विकास कार्यों का होगा शुभारंभ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे की रूपरेखा साझा की। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री राज्य में विभिन्न महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री ने इस दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की ।

अमित शाह से मिलकर मुख्यमंत्री ने CM साय ने सरकार के काम-काज की जानकारी दी।

अमित शाह से भी मिले एक दिन पहले CM साय ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री ने अमित शाह से मुलाकात की। इस बैठक में नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने, बस्तर के विकास को तेज करने और पर्यटन व आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर विस्तार से चर्चा हुई। CM ने अमित शाह को बताया कि नई आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति-2025 का असर दिखने लगा है। हाल ही में बीजापुर जिले में 9 ईनामी नक्सलियों समेत कुल 19 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया।

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि सरकार क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और जल जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत कर रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बस्तर के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कौशल विकास, स्वरोजगार और नए रोजगार के अवसर तैयार किए जा रहे हैं।

मनोहर लाल खट्‌टर से भी मिले

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात की।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version