Homeस्पोर्ट्सRR vs KKR: संजू सैमसन के पास शानदार मौका, 15 रन बनाते...

RR vs KKR: संजू सैमसन के पास शानदार मौका, 15 रन बनाते ही खास क्लब में हो जाएगी एंट्री – India TV Hindi


Image Source : PTI
संजू सैमसन

KKR vs RR: IPL 2025 में आज (26 मार्च) छठा मुकाबला खेला जाएगा। गुवाहाटी में खेले जाने वाले इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) का कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से सामना होगा। IPL 2025 में राजस्थान के लिए पहले मैच में बतौर बल्लेबाज खेलने वाले संजू सैमसन आज भी टीम के कप्तान की जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे। उनकी जगह रियान पराग टीम की कमान संभालेंगे। दरअसल, संजू SRH के खिलाफ पिछले मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले थे। उस मैच में उन्होंने 37 गेंदों पर शानदार 66 रनों की पारी खेली थी, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे। अब लगातार दूसरे मैच में वह स्पेशलिस्ट बल्लेबाज की भूमिका में नजर आएंगे। 

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में संजू सैमसन की कोशिश पहले मैच की तरह बल्ले से बड़ी पारी खेलने की होगी। इस दौरान उनके पास एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा, जिससे वह सिर्फ 15 रन दूर हैं। संजू अगर गुवाहाटी में 15 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह IPL में अपने 4500 रन पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वह 14वें बल्लेबाज होंगे। अब तक जिन 13 बल्लेबाजों ने 4500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं, उनमें 9 भारतीय खिलाड़ी हैं।

IPL में संजू का रिकॉर्ड शानदार 

IPL में संजू ने 169 मैचों की 164 पारियों में 4485 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 30.93 और स्ट्राइक रेट 139.41 का रहा है। वह पिछले एक दशक से राजस्थान के लिए सबसे अहम खिलाड़ी बने हुए हैं। भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज कोलकाता के खिलाफ राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 28.57 की औसत और 121.58 के स्ट्राइक रेट से 400 रन बनाए हैं। 

गौरतलब है कि 30 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज IPL में साल 2013 से खेल रहे हैं। पहले 3 सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने के बाद वह दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हो गए। दिल्ली में 2 सीजन बिताने के बाद वह साल 2018 में राजस्थान में वापस लौट आए और तब से ही वह इस टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, अब तक उनका चैंपियन बनने का सपना पूरा नहीं हो पाया है। 

राजस्थान रॉयल्स की टीम: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, संदीप शर्मा, कुणाल सिंह राठौड़, नीतीश राणा, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, अशोक शर्मा, फजलहक फारूकी, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाफा, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, युद्धवीर सिंह।

यह भी पढ़ें:

श्रेयस अय्यर ने बतौर कप्तान पंजाब के लिए पहले ही मैच में किया कमाल, डेविड वॉर्नर का कीर्तिमान ध्वस्त

IPL 2025: जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी पारी को बताया सोने पर सुहागा

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version