HomeबॉलीवुडSalman Khan's movie Sikandar leaked online | सलमान खान की फिल्म सिकंदर...

Salman Khan’s movie Sikandar leaked online | सलमान खान की फिल्म सिकंदर ऑनलाइन लीक: फिल्म का एचडी वर्जन इंटरनेट पर आया, 600 साइट्स से पायरेटेड वर्जन हटाया गया


13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान खान की फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लेकिन फिल्म को रिलीज से कुछ घंटे पहले ही पाइरेट्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि फिल्म का एचडी वर्जन इंटरनेट पर आ गया है।

कोमल नहाटा ने फिल्म लीक करने को गलत बताया

ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने रविवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा, ‘किसी भी मेकर के लिए यह सबसे बुरा सपना है। एक फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले लीक कर दिया जाना। कल शाम साजिद नाडियाडवाला की ‘सिकंदर’ के साथ यही हुआ, जो आज सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

मेकर्स ने 600 साइट्स से फिल्म हटाने के लिए कहा

कोमल नाहटा ने कहा कि फिल्म मेकर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने अधिकारियों से लीक पर कार्रवाई करने के लिए कहा है। फिल्म को कई वेबसाइट्स से हटा दिया गया। उन्होंने लिखा, ‘निर्माता ने अधिकारियों से कल रात 600 साइट से फिल्म को हटाने के लिए कहा। जब कोई फिल्म पाइरेसी का शिकार होती है, तो इसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ता है। सबसे ज्यादा नुकसान मेकर्स को उठाना पड़ता है, क्योंकि फिल्म को बनाने में करोड़ों रुपए खर्च होते हैं।’

फिल्म लीक को लेकर जांच जारी

हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चला है कि फिल्म कैसे लीक हुई और लीक हुआ वर्जन कहां से आया। रिपोर्ट्स का कहना है कि मेकर्स ने पुलिस से कॉन्टैक्ट किया है और मामले की जांच की जा रही है।

सिकंदर में रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में

सलमान खान की फिल्म सिकंदर की बात करें तो इसमें रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को ए. आर. मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है। जिन्होंने आमिर की 2008 की ब्लॉकबस्टर फिल्म गजनी का भी निर्देशन किया था। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version