हरमनप्रीत कौर
WPL Points Table: महिला प्रीमियर लीग 2025 में टीमों के बीच आगे निकलने की होड़ लगी है। इस बीच मुंबई इंडियंस ने एक और जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है। इसके साथ ही टीम ने फिर से अंक तालिका में नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। मुंबई की टीम ने यूपी वॉरियर्स को बड़ी आसानी से हरा दिया। इसके साथ ही प्वाइंट्स टेबल में भी बदलाव देखने के लिए मिल रहा है।
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बराबर अंक
डब्ल्यूपीएल की ताजा अंक तालिका की बात की जाए तो हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस नंबर एक पर पहुंच गई है। टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं, इसमें से तीन में उसे जीत मिली है, लेकिन एक में हार का भी सामना करना पड़ा है। छह अंक के साथ टीम टॉप पर है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, इसमें से टीम को तीन में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स के भी छह अंक हैं। लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर मुंबई की टीम पहले और दिल्ली दूसरे नंबर पर है।
आरसीबी नंबर तीन और यूपी नंबर चार पर
बात अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी की करें तो इस टीम ने 4 मैच खेलकर उसमें से दो जीते और दो हारे हैं। टीम के पास चार अंक हैं। यूपी वॉरियर्स का हाल कुछ खराब है। टीम ने अब तक खेले गए पांच में से केवल दो ही मैच अपने नाम किए हैं। तीन में उसे हार मिली है। आरसीबी और यूपी के चार चार अंक हैं, लेकिन यहां भी बेहतर नेट रन रेट के आधार पर आरसीबी की टीम नंबर तीन और यूपी नंबर चार पर है।
गुजरात की टीम सबसे आखिरी पायदान पर
गुजरात जायंट्स की टीम इस वक्त सबसे फिसड्डी है। टीम ने चार में से केवल एक ही मैच अपने नाम किया है। तीन में उसे हार मिली है। टीम के पास केवल दो ही अंक हैं और इसी कारण टीम आखिरी नंबर यानी पांचवें स्थान पर है। आज यानी 27 फरवरी को आरसीबी और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला होगा, इसके बाद फिर से अंक तालिका में बदलाव देखने के लिए मिलेगा।
यह भी पढ़ें
WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने UP को 8 विकेट से रौंदा, पाइंट्स टेबल में टॉप पर जमाया कब्जा
टूट गया 991 विकेट लेने वाले महान गेंदबाज का महाकीर्तिमान, अंग्रेज बॉलर ने रच दिया नया इतिहास
Latest Cricket News