Homeहरियाणाहिसार में कर्मी की मौत पर भड़के परिजन: एजेंसी में फटा...

हिसार में कर्मी की मौत पर भड़के परिजन: एजेंसी में फटा था सिलेंडर; मालिक की गिरफ्तारी, मुआवजे की मांग, नहीं उठाया शव – Hisar News


हिसार में थाने के बाहर प्रदर्शन करते हुए परिवार की महिलाएं।

हिसार के सेक्टर 27-28 स्थित गुप्ता गैस एजेंसी में एक कर्मचारी की ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से हुई मौत के मामले में परिजनों में रोष है। मृतक कर्मचारी की पहचान नियाणा निवासी विजेंद्र के रूप में हुई है। बुधवार को उसके परिजनों ने पुलिस थाना के बाहर प्रदर्शन क

.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को विजेन्द्र फैक्ट्री में ऑक्सीजन सिलेंडर की जांच कर रहा था। इसी दौरान अचानक सिलेंडर का अगला हिस्सा प्रेशर के साथ फटकर उसके सीने में जा लगा। गंभीर रूप से घायल विजेन्द्र को तत्काल जिंदल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिसार में नारेबाजी करते हुए मृतक के परिजन व अन्य।

मृतक के भाई राजेश ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि विजेन्द्र पिछले 20-25 दिनों से इस फैक्ट्री में काम कर रहा था। उसने घर पर कई बार बताया था कि फैक्ट्री में उसे पूरी सुरक्षा किट नहीं दी जाती थी। मालिक की इसी लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई। बुधवार को पुलिस ने फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

घटना के बाद से परिवार वाले मृतक के शव को लेने से मना कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को पहले सदर थाना में और फिर नागरिक अस्पताल में प्रदर्शन किया। करीब तीन घंटे तक चले प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं। परिजनों की मांग है कि फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार किया जाए, परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए और मृतक की पत्नी को नौकरी दी जाए।

परिवार ने पुलिस प्रशासन को गुरुवार सुबह 9:00 बजे तक का समय दिया है। उनका कहना है कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे नागरिक अस्पताल में पंचायत करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे शव नहीं लेंगे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है। फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की अनदेखी के आरोपों की भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी और परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version