खन्ना पुलिस के एसपी तरुण रतन और डीएसपी सुख अमृतपाल सिंह।
पंजाब के खन्ना से अमृतसर में नशीले पदार्थों का निपटारा करने पहुंचे दो पुलिस अधिकारियों के साथ हादसा हो गया है। नशीले पदार्थों को आग में नष्ट करते समय दो अधिकारी बुरी तरह से झुलस गए। फिलहाल दोनों अधिकारियों को अमृतसर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया ह
.
जानकारी के अनुसार, SP तरुण रतन और डीएसपी सुख अमृतपाल सिंह अपनी टीमों के साथ नशीले पदार्थों को डिस्पोज ऑफ करने के लिए खन्ना से अमृतसर पहुंचे थे। पंजाब के अधिकतर जिले अमृतसर के खन्ना पेपर मिल के बॉयलर व भट्ठियों में हेरोइन व अन्य नशीले पदार्थों को नष्ट कराने पहुंचते हैं। खन्ना पुलिस के ये दोनों अधिकारी भी पिछले दिनों पकड़े गए नशीले पदार्थों की खेप को लेकर खन्ना पेपर मिल पहुंचे थे। लेकिन इसी दौरान खन्ना के दोनों पुलिस अधिकारी आग की चपेट में आ गए।
अमनदीप अस्पताल के बाहर एकत्रित अमृतसर व खन्ना के पुलिस अधिकारी व कर्मी।
तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया
खन्ना पेपर मिल में बुनियादी सुविधाओं का फायदा मिला। जिसके बाद तुरंत ही दोनों पुलिस अधिकारियों को अमृतसर के अमनदीप अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। अमृतसर के सीनियर अधिकारी जानकारी मिलने के बाद अमनदीप अस्पताल पहुंच रहे हैं। वहीं खन्ना से भी अधिकारी अमृतसर के लिए रवाना हो चुके हैं। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। एसपी तरुण रतन का शरीर 40 प्रतिशत और डीएसपी सुख अमृतपाल 25 फीसदी शरीर आग से झुलस गया है।