अम्बेडकरनगर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अम्बेडकरनगर जिला अस्पताल के डॉ. पीएन यादव सीएमएस नियुक्त।
अम्बेडकरनगर जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर पीएन यादव को जिला अस्पताल का नया प्रभारी सीएमएस नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति डॉक्टर ओमप्रकाश के 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने के बाद की गई है।
डॉक्टर पीएन यादव के लिए यह जिम्मेदारी नई नहीं है। वह इससे पहले भी दो बार जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक का पद संभाल चुके हैं। पिछली बार उन्हें कोरोना काल में सीएमएस डॉ. संत प्रसाद के निधन के बाद यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
नए प्रभारी सीएमएस के रूप में कार्यभार संभालते हुए डॉक्टर पीएन यादव ने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं। उन्होंने कहा कि वह अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे। साथ ही उन्होंने अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया।