तेज हवाओं के चलते आग देखते ही देखते पास के जंगल तक पहुंच गई।
भचाऊ-गांधीधाम कॉरिडोर हाईवे पर जवाहर नगर के पास सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां दोपहर करीब 2:30 बजे शंकर टिम्बर मार्ट नामक लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई। तेज हवाओं के चलते आग विकराल हो गई और अब पास के पेट्रोल पंप तक पहुंच गई है। पेट्रोल पंप तीन
.
भचाऊ और गांधीधाम से पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। टिंबर मार्ट से गायत्री पेट्रोल पंप गोदाम से मात्र 25-30 मीटर की दूरी पर स्थित है। पेट्रोल पंप के आग में घिरने से स्थानीय लोगों में दहशत है।
किसी के हताहत होने की खबर नहीं आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग की लपटें 5 किलोमीटर दूर से भी साफ दिखाई दे रही हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल हाईवे दोनों ओर से बंद कर दिया गया है।
हादसे की अन्य तस्वीरें देखें…