Homeबिहारअररिया में आज नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा: जल जीवन हरियाली...

अररिया में आज नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा: जल जीवन हरियाली समेत कई योजनाओं का करेंगे निरीक्षण, तैयारी पूरी – Araria News



मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा बुधवार को अररिया पहुंचेगी। सुबह 11 बजे रानीगंज के हांसा पंचायत में बने हेलीपैड पर उतरने के बाद वे सबसे पहले पंचायत में मौजूद बलुआ तालाब का निरीक्षण करेंगे। वहां जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत किए गए कार्यों का ज

.

इसके बाद वे राजकीयकृत रामानुग्रह उच्च विद्यालय में खेल मैदान, नेचर क्लास रूम और रोबोटिक्स लैब का निरीक्षण करेंगे। यहां एचडब्लूसी का उद्घाटन भी करेंगे और जिले की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। छतियौना पंचायत में सात निश्चय योजना के तहत नल-जल और नाली-गली योजनाओं का भी निरीक्षण करेंगे। इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के लाभार्थियों से भी मुलाकात करेंगे।

प्रशासन ने मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। पूरे क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी कार्यक्रम स्थलों पर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोपहर के 12.30 कुर्साकांटा प्रखंड के डुमरिया पंचायत पहुंचेंगे। वहां से फिर 12:40 बजे सीएम सुंदरनाथ धाम मंदिर पहुंचेंगे। 12:55 तक सीएम मंदिर भ्रमण सहित पर्यटन के विकास के लिए प्रस्तावित योजनाओं का अवलोकन करेंगे। इसके बाद डुमरिया स्थित हेलीपैड से 1 बजे अररिया कॉलेज में बने हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे। 1:20 में सीएम अररिया कॉलेज में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके बाद अररिया प्रखंड के मैनापुर में प्रस्तावित सड़क अररिया-कुर्साकांटा-कुआड़ी-सिकटी पथ निरीक्षण के लिए जाएंगे।

दोपहर 1:40 में सीएम अररिया-कुर्साकांटा-कुआड़ी-सिकटी पथ निरीक्षण के बाद घोषणा कर सकते है। वहां से फिर 1:50 में जिला अतिथि गृह पहुंचकर 2.35 मिनट तक लंच करेंगे। जिला अतिथि गृह से सीएम 2:35 बजे समाहरणालय स्थित सभागार में जाएंगे। 2:45 से 3:30 बजे तक सीएम जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। 3:30 में समाहरणालय से निकलकर 3:35 में अररिया कॉलेज हेलीपैड पर पहुंचेंगे और फिर पटना के लिए निकल जाएंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version