करीब दो घंटे तक मंडी में हंगामा।
अशोकनगर में बुधवार दोपहर पुरानी कृषि उपज मंडी में एक किसान और व्यापारी के बीच में विवाद हो गया। तीखी बहस गाली-गलौज में तब्दील हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि करीब दो घंटे तक मंडी परिसर में हंगामा होता रहा, स्थिति को काबू में करने के लिए मंडी सचिव और पुल
.
जानकारी के अनुसार, राजतला गांव के किसान धर्मराज यादव अपनी चना की ट्राली मंडी लेकर आए थे। उनकी उपज की नीलामी की बोली 4500 रुपए प्रति क्विंटल से शुरू हुई, लेकिन व्यापारियों द्वारा दाम नहीं बढ़ाए जाने पर किसान ने नीलामी कैंसिल करवा दी और अनाज बेचने से इनकार कर दिया।
व्यापारी पर गाली देने का आरोप
नीलामी रद्द करने के बाद वहां मौजूद व्यापारी अन्नु जैन ने कथित रूप से किसान को गाली दे दी, जिससे विवाद और बढ़ गया। देखते ही देखते अन्य किसान भी लामबंद होकर व्यापारी विरोध में एकत्र हो गए। मौके पर हंगामा और नारेबाजी शुरू हो गई।
मंडी सचिव और पुलिस ने संभाला मोर्चा
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मंडी सचिव मौके पर पहुंचे, लेकिन जब मामला शांत नहीं हुआ, तो कोतवाली पुलिस को बुलाया गया। मंडी परिसर में करीब डेढ़ से दो घंटे तक तनावपूर्ण माहौल बना रहा।
मामला थाने तक पहुंचा
पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली थाने बुलाया, जहां सुलह की कोशिशें की गईं, लेकिन बात नहीं बनी। बताया जा रहा है कि व्यापारी ने गाली देने की बात स्वीकार कर ली थी और किसानों से माफी भी मांगी, लेकिन किसान सार्वजनिक माफी की मांग पर अड़े रहे। व्यापारी सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांग सका, जिससे राजीनामा नहीं हो पाया। देर शाम तक कुछ किसान कलेक्ट्रेट भी पहुंचे। रात तक दोनों पक्ष शांत हो गए। थाने में राजीनामे के लिए दोनों पक्षों को बुलाया गया है।