CCTV में वारदात कर बाइक पर भागते लुटेरे
ग्वालियर में ससुराल में आयोजित शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे लेबर सप्लायर व उसके दस वर्षीय बेटे पर कट्टा अड़ाकर तीन बदमाश महिला से सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी लूट ले गए। घटना तिघरा थाना क्षेत्र के कैथा का पुरा पुलिया के पास मंगलवार शाम की है।
.
बदमाशों द्वारा जबरन कान की झुमकी छीनने से महिला के कान फट गए। बदमाशों के फरार होने के बाद पीड़ित दंपती ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद बदमाशों की घेराबंदी कराई, लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आए है।
पुलिस ने जब घटनास्थल पर लगे CCTV फुटेज खंगाले तो उसमें लुटेरे कैद हो गए। पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर के तिघरा थाना क्षेत्र के ताल का पुरा निवासी नारायण सिंह कुशवाह (33) पुत्र श्यामलाल कुशवाह किसान और लेबर सप्लायर हैं। बीते रोज बिलगांव कैलारस में उसके साले के बेटे चंद्रभान कुशवाह की शादी का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह पत्नी कमलेश कुशवाह और बेटे आशीष के साथ आया था।
शादी का कार्यक्रम होने के बाद वह बाइक से पत्नी और बेटे को लेकर वापस आ रहा था। जब वह पगारा डैम के पास पहुंचे तो एक बाइक पर तीन युवक बैठे दिखे, जो चेहरे पर साफी बांधे हुए थे। उनके निकलने के बाद वह भी उनके पीछे बाइक से आने लगे और जब वह कैथा गांव की पुलिया के पास एकांत स्थान पर पहुंचे तो बाइक सवारों ने उन्हें ओवर टेक कर रोका।
पिता-पुत्र को लिया निशाने पर महिला से लूटपाट
बाइक रोकते ही दो बदमाश बाइक से उतरकर आए और नारायण व उसके बेटे आशीष पर कट्टा अड़ा दिया। तीसरा बदमाश उसकी पत्नी के पास पहुंचा और गले से मंगलसूत्र लूट लिया। इसके बाद उसने कानों में पहनी झुमकी और कमर पर बंधी करधनी भी झटका देकर तोड़ ली।
बदमाशों द्वारा जबरन कानों की झुमकी खींचने पर कान फट गए और खून निकलने लगा। जब नारायण उसे बचाने पहुंचा तो बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी।
पहुंची पुलिस कराई नाकाबंदी
बदमाशों के भागने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही तिघरा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच के बाद बदमाशों की तलाश में घेराबंदी कराई, लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आए।
पुलिस ने बदमाशों की तलाश में इलाके के CCTV कैमरे खंगाले। तीनों बदमाश CCTV में कैद हुए हैं। अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश के साथ ही उनके आने जाने का रूट तैयार कर रही है।
यह था बदमाशों का हुलिया
पीडि़त ने बताया कि तीनों बदमाश मुंह से साफी बांधे हुए थे, एक बदमाश सफेद शर्ट एवं सादा पेंट पहने था और सफेद रंग का कपड़ा मुंह पर बांधे था। दूसरा बदमाश मटमैले रंग की शर्ट एवं सादा पेंट पहने था और हल्के पीले रंग के कपड़े से मुंह बांधे था। तीसरा बदमाश शर्ट एवं सादा पेंट पहने हुए था और भगवा रंग के कपड़े से मुंह बांधे था। तीनों बदमाश नई उम्र के थे और उनकी बोली लोकल थी। पीड़ित ने बताया कि बदमाश करीब दो तोला सोने, आधा किलो चांदी व पांच हजार रुपए लूट कर ले गए थे।
इस मामले में तिघरा थाना प्रभारी शिव कुमार शर्मा ने कहा कि-
शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। कुछ स्थानों पर लुटेरों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। जिनके आधार पर पुलिस की एक टीम उनकी सर्चिंग में लगी हुई है। कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हाथ आई है और इसकी पुष्टि के बाद लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।