Homeगुजरात6 साल की दुष्कर्म पीड़िता की हालत में सुधार: ICU से...

6 साल की दुष्कर्म पीड़िता की हालत में सुधार: ICU से जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया, रह-रहकर डर से सहम जाती है घबराने लगती है – Gujarat News


बच्ची के गोद में ले जाते हुए आरोपी का सीसीटीवी फुटेज।

सूरत में दुष्कर्म का शिकार हुई 6 साल की मासूम शारीरिक ही नहीं मानसिक दर्द भी सह रही है। इस घटना ने बच्ची के दिमाग पर गहरा असर छोड़ा है। बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इलाज करने वाले डॉक्टर बताते हैं कि वह बीच-बीच में डरकर सहम जाती है। बच्ची वह

.

इसी ईवी चार्जिंग स्टेशन के पास मां बच्ची के साथ सो रही थी।

करीब 25 टांके लगाए बच्ची स्मीमेर अस्पताल में भर्ती है। गायनिक विभाग के डॉक्टरों ने बच्ची की सर्जरी कर करीब 25 टांके लगाए हैं। डॉक्टरों के अनुसार सोमवार को बच्ची को आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है। अस्पताल स्टाफ, नर्स और वार्ड कर्मी उसका विशेष ध्यान रख रहे हैं। बच्ची अपनी मां के अलावा ज्यादा किसी से बात नहीं कर रही है। नर्स और डॉक्टर बिस्किट, चॉकलेट और अन्य खाने की चीजे देते हैं, मना कर देती है। डॉक्टरों का मानना है कि मानसिक जख्म भरने में वर्षों लग सकते हैं।

इसी कॉम्प्लेक्स में बच्ची से दुष्कर्म किया।

आरोपी ने बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म किया था बता दें कि कतारगाम गजेरा सर्कल के पास फुटपाथ पर मां के साथ सो रही 6 साल की मासूम को दरिंदा आरोपी अजय अशोक वर्मा (25) उठा ले गया था। उसने मनपा के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसे वापस उसकी मां के पास छोड़कर भाग गया था।

पुलिस आरोपी अजय वर्मा से पूछताछ कर रही है दुष्कर्म का आरोपी अजय वर्मा 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है। पुलिस इस बारे में पूछताछ कर रही है कि उसका कोई साथी तो इस घटना में शामिल था या नहीं, उसने पहले भी ऐसा या अन्य तरह का कोई अपराध किया है या नहीं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version